Connect with us

Trending

समाज कल्याण विभाग के कर्मचारी का रुपए लेते सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Published

on

बुलंदशहर (सब का सपना) मनोज गिरि:- विकास भवन में समाज कल्याण विभाग के कर्मचारियों का रुपए लेते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ है, जिस पर जांच बैठा दी गई है। वहीं कर्मचारी को उसके पद से पदमुक्त कर दिया गया है। वहीं कर्मचारी का कहना है कि उसने वह रुपए घर से दवाई के लिए मंगवाए थे जबकि अधिकारियों ने कहा है की जांच के बाद सच्चाई सामने आएगी। वायरल वीडियो उच्च अधिकारियों के पास भी पहुंच चुका है।

कर्मचारी विभाग में वृद्धा पेंशन संबंधित कार्य को देखता है। वीडियो में वह कर्मचारी बराबर में बैठे युवक से कुछ रुपए लेकर अपनी जेब में रखता हुआ दिखाई दे रहा है। वही कुछ व्यक्ति उसके सामने भी खड़े हुए थे चर्चा है कि पास में बैठे किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर शोशल मीडिया पर वायरल की है। वही प्रभारी जिला कल्याण अधिकारी जेपी यादव ने कहा कि संबंधित कर्मी का स्पष्टीकरण तलब कर लिया है। जॉच शुरू कर दी गई है जांच पूरी होने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी

Trending