Trending
गीता भवन में अखिल भारतीय युवा कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

चंदौसी (सब का सपना) अखिलेश कुमार:- मानवाधिकार सामाजिक शिक्षा प्रहरी के तत्वाधान में राष्ट्रीय युवा दिवस एवं संस्था की स्थापना दिवस के अवसर पर एक अखिल भारतीय युवा कवि सम्मेलन का आयोजन चंदौसी के गीता सत्संग भवन में किया गया। जिसमें युवा दिवस के उपलक्ष में खास तौर पर चंदौसी, बरेली, संभल, बदायूं आदि शहरों के नवोदित युवा कवियों को संस्था की ओर से विशेष रूप से प्रोत्साहित किया गया ।
इस अवसर पर मंच का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजेश सिंह चौहान ने किया। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी का स्वागत राम दरबार स्मृति चिन्ह भेंट कर नरेश राघव, दिनेश पाल सिंह तोमर एवं संजीव शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।
कार्यक्रम में बदायूं के वीर रस के कवि सुखपाल सिंह गौर, बरेली से निर्दोष कुमार बिन, वजीरगंज के कवि अखिलेश ठाकुर, उत्तराखंड खटीमा से शांति राणा शांति, चंदौसी से सौम्या यादव, विकास मिश्रा, हिमांशी शर्मा, शिवानी दीक्षित अमित यादव श्याम आदि राष्ट्रीय कवियों ने भाग लिया।