Trending
फिल्मी अंदाज में चेहरे पर नकब लगाकर ज्वेलर्स की दुकान पर डाला डाका, अब पुलिस मुठभेड़ में हो गए गिरफ्तार

मथुरा(राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- जनपद में तीन बदमाशों ने एक ज्वैलर्स की दुकान पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. वह दुकान से लाखों का कैश और जेवरात लूट कर ले गए, घटना ज्वैलर्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस दौरान दुकान पर पहले से सामान खरीद रहीं दो महिलाएं भी सीसीटीवी में नजर आ रही हैं, जो बदमाशों को देखकर डर गईं।एक मामला मथुरा के थाना यमुना पार इलाके के लक्ष्मीनगर इलाके से शनिवार को सामने आया, यहां एक ज्वैलर्स की दुकान पर नकाबपोश बदमाशों ने हथियार के बल पर लाखों रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया।ज्वैलर्स की दुकान में हुई लूट की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. ये मामला मथुरा के थाना यमुना पार इलाका का है, यहां स्थित लक्ष्मी ज्वैलर्स की दुकान में लूट की वारदात हुई.
दरअसल दुकान में व्यापारी अपने ग्राहकों को समान दिखा रहा था. तभी अचानक दुकान पर कुछ नकाबपोश बदमाश पहुंचे और दुकानदार को डराया।बदमाशों ने हथियार निकाला और दुकानदार पर तान दिया. बदमाशों ने दुकानदार से कहा कि जितना भी माल है, सब हमारे हवाले कर दो. इस दौरान दुकान में कुछ महिलाएं भी बैठी होती हैं, जो बदमाशों को देखकर डर जाती हैं. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया, जिसे देखने पर साफ पता चल रहा है कि कैसे पहले नकाबपोश बदमाश दुकान के अंदर घुसते हैं. इसके बाद दुकानदार पर हथियार रखते हैं और सारा सामान देने के लिए कहते हैं।
वहीं इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए व्यापारि योगेश अग्रवाल ने बताया कि मैं अपनी दुकान पर रोज की तरह ही एक रात बैठा था. तभी अचानक दो बदमाश नकाबपोश में आए, जिसमें एक के हाथ में चाकू और एक के हाथ में बंदूक थी. उन्होंने हथियारों के बल पर मेरे साथ लूट कर ली. वह दुकान से लगभग 50-60 ग्राम सोने के आभूषण और एक से डेढ़ लाख रुपये करीब कैश ले गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई ।
मथुरा पुलिस द्वारा इस घटना को चैलेंज के रूप मै लिया और बदमाशों की धर पकड़ के लिए जी जान से जुट गई।देर रात मथुरा पुलिस को लूट मै शामिल बदमाशों की लोकेशन मिली जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मथुरा पुलिस और स्वाट टीम ने कमर कसी, पुलिस को पता चला कि मथुरा राया रोड पर दीवाना कला फाटक के पास बदमाशों को देखा गया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बदमाशों को रोकने की कोशिश की जिस पर बदमाशों द्वारा पुलिस पर फायर ठोक दिए, पुलिस टीम द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए।
एस पी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि बदमाशों की पहचान बुलंदशहर के रामगढ़ लखावटी के पिंकल और महिपाल के रूप मै हुई इनका तीसरा साथी दिल्ली का रहने वाला मासूम अभी फरार है, पुलिस ने बदमाशों के पास से 7000 रुपए नगद , लूट मै इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल, दो तमंचे 3 जिंदा कारतूस और चार खोखा कारतूस बरामद किए साथ ही पीड़ित का पैन कार्ड भी बरामद हुआ है, पुलिस पकड़े गए बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।