अपराध
चाइनीस मांझे की वजह से पुलिस कर्मी की मौत के बाद दुकानों का किया गया निरीक्षण

अमरोहा (सौरभ गोस्वामी) सब का सपना:-पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में समस्त क्षेत्राधिकारी एवं प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष द्वारा जनपद अमरोहा में पतंग/मांझों का क्रय-विक्रय, भण्डारण करने वाले दुकानदारों की दुकानों का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान चाइनीज मांझों से होने वाली हानियों के संबंध में जानकारी देकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । आमजन से अपील की गई कि चाइनीज मांझा ना खरीदें और ना बेचें, यह जानलेवा मांझा ना केवल इंसानों बल्कि पक्षियों के लिए भी जानलेवा साबित हो रहा है। बच्चों को चाइनीज मांझे के इस्तेमाल से रोकें।