Trending
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
सांवलिया एग्रो रिसॉर्ट,वृंदावन में बनेगा प्रेस क्लब : ठाकुर यशवीर राघव
मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज)की कार्यकारिणी बैठक बुधवार को सामलिया एग्रो रिसॉर्ट पर आयोजित की गई जिसमें ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने सभी पत्रकारों को पटुका और महाराणा प्रताप का छायाचित्र देकर सम्मानित किया । बैठक में पत्रकारों की समस्या – समाधान,संगठन के विस्तार और पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं पर मंथन किया गया।
बैठक में सर्व सहमति से उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला अध्यक्ष अतुल कुमार जिंदल एवं जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान ने सामलिया ग्रुप के चेयर मेन ठाकुर यशवीर सिंह राघव को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष का मनोनयन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।नवनियुक्त ठाकुर यशवीर सिंह राघव ने उपज पत्रकार संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह पूरी ईमानदारी के साथ जाति धर्म का भेदवाव न करते हुए राष्ट्रहित हित में पत्रकारिता और उपज पत्रकार संगठन में पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पद का निर्वहन करेंगे। ठाकुर यशवीर राघव ने मथुरा की प्रेस क्लब की समस्या पर कहा कि मथुरा शहर में अगर कोई जगह प्रेस क्लब के लिए चिन्हित होती है तो वह आर्थिक सहयोग के लिए तैयार हैं इसके साथ ही सामलिया एग्रो रिसॉर्ट पर वृंदावन में प्रेस क्लब बनाएंगे।
बैठक में करीब 50 पत्रकारों ने भाग लिया और अपने अपने विचार व्यक्त किए।बैठक में निर्भीक और निष्पक्ष रूप से समाज हित में पत्रकारिता करने के लिए प्रेरित किया गया। उपज पत्रकार संगठन मथुरा के जिला महासचिव ठाकुर विष्णु पहलवान ने कार्यकम का संचालन किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष विपिन अग्रवाल,जिला संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष विजय सिंघल, जिला उपाध्यक्ष चेतन राघव, जिला उपाध्यक्ष, बी एस छौंकर, महानगर अध्यक्ष मोइनुद्दीन,महावन तहसील अध्यक्ष सुनील राज सहित आदि पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
-
Trending2 years agoख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
