उत्तर प्रदेश
बाइक मैकेनिक को भारतीय स्टेट बैंक हसनपुर ने दिलाया पीएमजेजेबीबाई बीमा राशि का लाभ

हसनपुर/अमरोहा (सब का सपना):- भारत सरकार द्वारा आम जनमानस के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं को भारतीय स्टेट बैंक न केवल लागू करता रहा है बल्कि इसका लाभ दिलाने में भी अग्रणी रहता है। मिली जानकारी के मुताबिक पुराना अस्पताल रोड मोहल्ला होलीवाला निवासी बाइक मैकेनिक राजीव रावत की पत्नी लक्ष्मी रावत ने भारतीय स्टेट बैंक हसनपुर शाखा के चामुंडा मंदिर स्थित ग्राहक सेवा केंद्र लेखपाल सिंह के यहां अपना बचत खाता खुलवाया हुआ था।
जिस पर सोशल सिक्योरिटी स्कीम के अंतर्गत प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा कराया था। लक्ष्मी देवी की 08 फरवरी 2025 को बीमारी के कारण आकस्मिक मृत्यु हो गई और परिवार में छोटे छोटे 3 बच्चे अपने पीछे छोड़ गई। इनके पति राजीव रावत एक मोटर साइकिल की एजेंसी में बाइक रिपेयरिंग का काम करते है और अपने बच्चों का पालन पोषण करते है। इनको अपनी पत्नी के खाते पर बीमा पॉलिसी की जानकारी हुई तो इन्होंने इसकी सूचना भारतीय स्टेट बैंक हसनपुर शाखा के शाखा प्रबंधक विनीत कुमार को दी। शाखा प्रबंधक ने इनके बीमे की प्रक्रिया पूरी कराते हुए इन्हें रु दौ लाख की बीमा राशि प्रदान कराई है।
बुद्धवार को शाखा में शाखा प्रबंधक विनीत कुमार द्वारा राजीव रावत को उक्त बीमा राशि का स्टेटमेंट सौंपा गया। इस अवसर पर मृतक लक्ष्मी रावत के पति दावाकर्ता नामिती राजीव रावत ने भारतीय स्टेट बैंक और भारत सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की और धन्यवाद किया। शाखा प्रबंधक ने अधिक से अधिक खाताधारकों को इन बीमा पॉलिसियों को लिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया ।