Connect with us

Sambhal news

सीओ आलोक भाटी ने किया निरीक्षण फायरिंग अभ्यास की तैयारियों की समीक्षा

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- पुलिस अधीक्षक संभल कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी संभल आलोक भाटी ने बृहस्पतिवार को आरटीसी केंद्र, ईश्वर दास टेक्निकल इंस्टीट्यूट बहजोई का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण व्यवस्थाओं, संसाधनों और अनुशासन संबंधी पहलुओं का गहन अवलोकन किया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।


निरीक्षण के अवसर पर आरटीसी बहजोई में प्रशिक्षुओं के लिए फायरिंग के मूल सिद्धांतों, शस्त्रों की सुरक्षित हैंडलिंग तथा आगामी फायरिंग अभ्यास की तैयारियों पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान में शस्त्रों के सुरक्षित उपयोग, मानक सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया गया।


क्षेत्राधिकारी आलोक भाटी ने आगामी फायरिंग अभ्यास को पूरी तरह सुरक्षित, सुव्यवस्थित और प्रभावी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किए। इस पहल से पुलिस प्रशिक्षुओं की क्षमता में और निखार आने की उम्मीद है।

Trending