Connect with us

Sambhal news

महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

Published

on

बहजोई /संभल(सब का सपना):- समाजवादी पार्टी जिला बैठक में कैंप कार्यालय बहजोई पर महाराजा बिजली पासी की जयंती मनाई गई बैठक में जिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी ने महाराजा बिजली पासी के चित्र पर माला अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की

जिला अध्यक्ष असगर अली अंसारी ने कहा महाराजा बिजली पासी 12वीं सदी के शक्तिशाली महाराज थे अवध क्षेत्र में शासन किया था यह पासी समाज एवं दलित समुदाय के गौरव के प्रतीक बनकर उभरे उन्होंने अपने समाज एवं दलितो के लिए बहुत काम किया वह कुशल शासक साहसी योद्धा और रणनीतिकार थे उन्होंने बहुत सामाजिक काम किया जिला महासचिव कृष्ण मुरारी शंखधार ने कहा उन्होंने अपनी माता की याद में बिजनौर में एक किला बनवायालखनऊ में पिता की याद में आशियाना नाम से एक किला बनवाया उन्होंने स्कूल एवं कुए भी खुदवाने का काम किया

बैठक में उमेश यादव विधानसभा अध्यक्ष शोभित कुमार काका जिला उपाध्यक्ष सद्दाम कुरेशी नगर अध्यक्ष कमल शर्मा चेतन गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार सभा जिला अध्यक्ष प्रबुद्ध सभा ओमप्रकाश प्रजापति जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आसिफ इकबाल रवि शंखधार राजवीर यादव चेतन रियासत सैफी यामीन सैफी एस पी बिलाल तस्लीम अरविंद यादव मुकेश यादव नेताजी लायक सिंह अरविंद तस्लीम इदरीश भाई सद्दाम भाई जमील भाई ललतेश यादव अक्षय गुप्ता पुष्पेंद्र यादव प्रतीक नानू मनोज शर्मा वीरान यादव राजू खड़कवंशी एडवोकेट नजाकत आदि उपस्थित रहे।

Trending