Connect with us

Trending

सम्भल यूथ ट्रस्ट ने कड़ाके की ठंड में गरीबों को लिहाफ वितरित कर की मानवता की मिसाल कायम

Published

on

संभल(सब का सपना):- उत्तर प्रदेश के संभल में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच सम्भल यूथ ट्रस्ट ने मानवता की मिसाल कायम की है। ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने गरीब और असहाय लोगों के बीच करीब 200 लिहाफ (कंबल) वितरित किए, ताकि रात की ठिठुरन में उन्हें राहत मिल सके।

ट्रस्ट ने बेगम सराय क्षेत्र में ये लिहाफ तैयार कराए और रात्रि के समय जरूरतमंदों तक पहुंचाए। विशेष रूप से उन लोगों को प्राथमिकता दी गई जो फुटपाथों और सड़क किनारे खुले आसमान के नीचे रात गुजारते हैं। वितरण संभल नगर के अलावा मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के बाहर भी किया गया, जहां ठंड से ठिठुरते यात्रियों और बेसहारा लोगों को गर्म लिहाफ ओढ़ाकर राहत प्रदान की गई।

इस नेक कार्य में ट्रस्ट के पदाधिकारी मौहम्मद दिलशाद, हाफिज तंजीम आलम डिलक्स, नाजिश मुख्तार, समीर वाहिद, मौ. रहबर, मयंक कुमार आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।हाफिज तंजीम आलम ने कहा, “ट्रस्ट की ओर से हर साल सर्दियों में गरीब और असहायों के बीच लिहाफ वितरित किए जाते हैं। यह हमारी परंपरा है।” वहीं, रहबर ने जोर देकर कहा कि यह पुण्य का कार्य है, जिसमें जाति या मजहब नहीं, बल्कि सिर्फ जरूरतमंद को देखा जाता है।

समीर वाहिद ने अपील की कि समाज में ऐसे कार्य निरंतर होते रहने चाहिए, ताकि कोई भी ठंड की मार से असहाय न रहे।इस पहल से सैकड़ों गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान आई और ठंड के इस मौसम में उन्हें गर्माहट का एहसास हुआ। सम्भल यूथ ट्रस्ट जैसी संस्थाओं की यह मुहिम समाज को एकजुटता और सेवा का संदेश दे रही है।

Trending