Connect with us

Blog

किन्नर मुस्कान चौधरी को लता और रानी किन्नर से जान का खतरा, सुरक्षा की मांग

Published

on

आरोप: दबंगता के बल पर बधाई क्षेत्र कब्जाना चाहते हैं विपक्षी किन्नर

झालू/बिजनौर (सब का सपना):- जिला बिजनौर में किन्नरों के दो गुटों के बीच विवाद गहरा हो गया है। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं। कस्बा झालू स्थित मोहल्ला कानून गोयन निवासी मुस्कान चौधरी किन्नर ने लता और रानी किन्नर से अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाईं है।

मुस्कान का आरोप है कि विपक्षी किन्नर उसे जान से मारने की धमकी देने व गोकशी के झूठे मुकदमे में फसाने तथा मुस्लिम बनाने का दबाव बना रहे हैं।लता और रानी बाउंसरों को साथ लेकर दबंगई के बल पर उनके क्षेत्र पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। किन्नर मुस्कान चौधरी और शबनम ने बिजनौर थाना कोतवाली शहर पुलिस को एक शिकायती पत्र दिया है। जो एक ही गुरु की शिष्या हैं।

शिकायती पत्र के अनुसार, रानी किन्नर उर्फ लियाकत कसाई चांदपुर रोड, बिजनौर की निवासी हैं, जबकि लता किन्नर उर्फ तहसीन मोहल्ला घोसीयान थाना शहर कोतवाली की रहने वाली किन्नर हैं।मुस्कान का कहना है कि रानी के चार भाई व लता का एक बेटा दानिश जो कि बदमाश हैं और गोकशी का कार्य भी करते हैं। यह विवाद थाना शहर कोतवाली बिजनौर, थाना हीमपुर दीपा, थाना नगीना देहात और रायपुर हल्के के क्षेत्रों को लेकर है। जिनके हमारे पास लिखित में कागज मौजूद है। हम पुलिस के आला अधिकारियों से निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए न्याय चाहते हैं।

रानी और लता झूठे आरोप लगाकर उनके क्षेत्र पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। दोनों किन्नर बदमाशों को साथ लेकर उनके हीमपुर दीपा क्षेत्र के बिरसे से जबरन बधाई वसूल करके ले जाते हैं। वह बाउंसरों को साथ लेकर दबंगई पर उतारू हैं ।

Trending