Trending
जमीन संबंधी विवादों के निस्तारण के लिए चलाया जाएगा अभियान, जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर दिया निर्देश
अमरोहा (सु.वि.):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह की उपस्थिति में उप जिलाधिकारी सदर कार्यालय में भूमि संबंधी विवाद ,अवैध कब्जे ग्राम समाज, सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के साथ एक महीने तक अभियान चलाकर निस्तारण कराए जाने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसा देखा जा रहा है की भूमि विवाद संबंधी शिकायतें ज्यादा आ रही हैं और एक ही शिकायत बार-बार रिपीट हो रही है उनका निस्तारण समय से नहीं हो पा रहा है शिकायत कर्ता इधर-उधर घूम रहा है ।
उप जिलाधिकारी और क्षेत्राधिकारी संयुक्त रूप से अभियान चलाकर भूमि संबंधी शिकायतों का निस्तारण कराएं । कहा कि तहसील दिवस थाना दिवस जिलाधिकारी कार्यालय उप जिलाधिकारी कार्यालय में आने वाले प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं इसके लिए एक महीना अभियान चलाएं। कहा की यदि लेखपाल की जमीन संबंधी विवादों में संलिप्तता पाई जाती है तो किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि संबंधी विवादों के निस्तारण के तहसील दिवस और थाना दिवस प्लेटफॉर्म है इनका निस्तारण प्राथमिकता के साथ होना चाहिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहा कि एक महीने के अंदर आप द्वारा जो आदेश पारित किए गए हैं जो आर्डर जारी किए गए हैं उनका अनुपालन स्वयं कराएं ।
आप द्वारा आर्डर जारी करने के बावजूद भी उनका अनुपालन कई महीनो तक नहीं हो पता है लंबित रहता है पहले स्वयं द्वारा जारी किए गए ऑर्डरों का अनुपालन प्राथमिकता के साथ कराएं कोई भी मामला लंबित नहीं होना चाहिए ।कहा कि किसी भी स्थिति में जमीन पर अवैध कब्जे सभी शिकायत नहीं मिलना चाहिए अन्यथा कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी । कहा की जो भूमिया जमीन संबंधी कारोबार कर रहे हैं लोगों को परेशान कर रहे हैं गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जे कर रहे हैं उनको चिन्हित कर लिस्ट तैयार किया जाए गरीब के साथ जमीन संबंधी खिलवाड़ कतई बर्दाश्त नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि 5 साल से ऊपर के जितने लंबित केस हैं उनका प्राथमिकता के साथ निस्तारण करायें। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह ने कहा कि जो भूमिया एक जमीन को कई बार अलग अलग व्यक्ति को बेच दे रहे हैं सरकारी जमीन पर कब्जा किये हुए हैं ,लोगों को कब्जा नहीं दे रंहे उनकी एक लिस्ट तैयार किया जाए ऐसे भूमाफियाओं को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कहा की भूमि विवाद रजिस्टर में सभी मामले दर्ज होने चाहिए ।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी सदर तहसीलदार सदर नायब तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ