Connect with us

Sambhal news

प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- उत्तर प्रदेश के होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मंत्री धर्मवीर प्रजापति की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार, बहजोई में जनपद की कानून-व्यवस्था एवं विकास कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया तथा पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।बैठक का मुख्य उद्देश्य जनपद में शांति एवं सौहार्द बनाए रखना तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा करना रहा। मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने कानून-व्यवस्था की स्थिति की विस्तार से समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जनपद में शांति, सौहार्द एवं कानून का राज हर हाल में सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, त्योहारों के दौरान विशेष सतर्कता तथा संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी रखने पर विशेष बल दिया। मंत्री ने कहा कि किसी भी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जाए।इसके अलावा, बैठक में प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की भी गहन समीक्षा की गई। मंत्री ने संबंधित अधिकारियों से कार्यों की विस्तृत जानकारी ली और समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी डॉ. राजेंद्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने मंत्री को जनपद में चल रहे विकास कार्यों एवं कानून-व्यवस्था की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी अपने सुझाव रखे।मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का प्राथमिकता पर निस्तारण किया जाए तथा विकास कार्यों में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। बैठक के समापन पर मंत्री ने विश्वास जताया कि संभल जनपद में शांति एवं विकास के नए कीर्तिमान स्थापित होंगे।

Trending