Connect with us

Trending

परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की मीटिंग में कुल 57 पत्रावली सुनकर उनमें से 12 परिवारों को पुलिस ने मिलाया

Published

on

संभल बहजोई;- पुलिस लाइन में परिवार परामर्श सुलह पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरो द्वारा किया गया वहीं एक प्रकरण ऐसा आया जिसमें दोनों पक्षों के मध्य समझौता कराया गया एक महिला के पति की मृत्यु हो गई थी जिस कारण वह अपने जेठ के साथ रहने लगी कुछ समय बाद जेठानी और जेठ से मनमुता हुआ तो अपने मायके आ गई आज दोनों को बुलाकर उनके मध्य समझौता कराया गया जेठानी का कहना था कि आज से मेरा पति तेरा है मैं अपने बच्चों के साथ रहूंगी और हम दोनों साथ-साथ रहेंगे इसी कारण दोनों के मध्य समझौता हुआ कुल 57 पत्रावली सुनकर 25 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया जिनमें 12 परिवारों को मिलाया गया तथा 11 परिवार आवेदक बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई तथा दो पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संतुति की गई ।

इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय पूनम अरोरा बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता सीमा आर्य तथा उपनिरीक्षक मनोहर सिंह सुशील शर्मा एवं कांस्टेबल नूतन एवं रश्मि गलत आदि लोग उपस्थित रहे।समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में पुलिस लाइन मंडी समिति में संपन्न हुई जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास काउंसलरो द्वारा किया गया वहीं एक प्रकरण ऐसा आया जिसमें दोनों पक्षों के मध्य समझौता कराया गया

एक महिला के पति की मृत्यु हो गई थी जिस कारण वह अपने जेठ के साथ रहने लगी कुछ समय बाद जेठानी और जेठ से मनमुता हुआ तो अपने मायके आ गई आज दोनों को बुलाकर उनके मध्य समझौता कराया गया जेठानी का कहना था कि आज से मेरा पति तेरा है मैं अपने बच्चों के साथ रहूंगी और हम दोनों साथ-साथ रहेंगे इसी कारण दोनों के मध्य समझौता हुआ कुल 57 पत्रावली सुनकर 25 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया जिनमें 12 परिवारों को मिलाया गया तथा 11 परिवार आवेदक बल न देने अथवा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद की गई तथा दो पत्रावली में विधिक कार्यवाही की संतुति की गई । इस अवसर पर काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय पूनम अरोरा बबीता शर्मा श्वेता गुप्ता सीमा आर्य तथा उपनिरीक्षक मनोहर सिंह सुशील शर्मा एवं कांस्टेबल नूतन एवं रश्मि आदि लोग उपस्थित रहे।

Trending