Connect with us

Trending

जनपद अमरोहा में पहली बार अमरोहा महोत्सव का आगाज ,

Published

on

अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने जानकारी देते हुए कहा गौरवशाली संस्कृति और विकास के लिए संकल्पित जनपद अमरोहा में पहली बार अमरोहा महोत्सव-2024 का आयोजन दिनांक 12 फरवरी 2024 से 20 फरवरी, 2024 तक राजकीय मिनी स्टेडियम में किया जाएगा। जिसकी थीम शान-ए-अमरोहा (अमरोहा है सबकी शान, आओ मिलकर करें इसका विकास होगी। इस कार्यक्रम के आल ओवर नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह तथा सह नोडल के रूप में अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव को बनाया गया है।

देश के प्रसिद्ध कलाकार द्वारा भजन संध्या कव्वाली रागिनी मुशायरा नृत्य कवि सम्मेलन आदि की दी जाएगी भव्य प्रस्तुतियां ,

उन्होंने कहा कि अमरोहा महोत्सव में मुख्य आकर्षण के रूप में देश के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत प्रस्तुति शास्त्रीय नृत्य, भजन संध्या, कब्बाली, बालीबुड नाईट, मुशायरा रागिनी अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ,कन्या गुरुकुल चोटीपुरा महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत व खेल की विभिन्न प्रतियोगिताएं आदि भव्य दिव्य आकर्षक मनमोहक कार्यक्रम होंगे। विशेष आकर्षण के रूप में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की विकास प्रदर्शनी खेल तमाशा झूले खान-पान दुकाने बच्चों के मनोरंजन के लिए ऊंट और घोड़े की सवारी जनपद अमरोहा के उत्पाद ढोलक कंबल जैकेट चादर जैविक खाद और कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी भव्य आकर्षक का केंद्र होंगे । जनपद अमरोहा के प्रसिद्ध उत्पादों की प्रदर्शनी अमरोहा महोत्सव में लगाई जाएगी ।

झूले खेल तमाशा आदि जनपद अमरोहा के उत्पादों व सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनियां होंगे मुख्य आकर्षण केंद्र

अमरोहा महोत्सव में जादूगर मिस्टर इंडिया अल्ताफ राजा , स्वाती मिश्रा मैथिली ठाकुर राजकुमार रांचो सपना चौधरी जानीलीवर सहित विभिन्न जाने माने प्रसिद्ध कलाकार अपनी भव्य प्रस्तुतियां दे सकेंगे । कार्यक्रम की तैयारी की संबंध में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में आज बैठक आयोजित कर कार्य योजना बनाई गई ।अपर जिलाधिकारी न्यायिक माया शंकर यादव द्वारा राजकीय मिनी स्टेडियम में मौके पर जाकर वीआईपी पार्किंग जनरल पार्किंग मंच स्टालों झूले खेल तमाशे वैठक व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं का अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अमरोहा व कार्यवाही संस्था के प्रतिनिधि की उपस्थिति में जायजा लेकर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया ।

Trending