Sambhal news
अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर अटल स्मृति पार्क का उद्घाटन
विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की भी की गई समीक्षा
सम्भल(सब का सपना):- सुशासन सप्ताह के समापन दिवस एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर नगर पालिका परिषद सम्भल द्वारा शहर के भीड़ भाड़ वाले मार्केट में विकसित ‘अटल स्मृति पार्क’ को जनता के लिए समर्पित किया गया। यह पार्क विकास और विरासत के सुंदर संगम का प्रतीक है, जो बच्चों, बुजर्गों तथा महिलाओं के लिए एक आरामदायक एवं सुरक्षित विश्राम स्थल प्रदान करेगा। पार्क नई पीढ़ी को राष्ट्रबोध, लोकतांत्रिक मूल्यों एवं सुशासन की प्रेरणा देने का माध्यम बनेगा।
जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया के मार्गदर्शन में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ. मणि भूषण तिवारी ने भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा किया। पार्क का उद्घाटन जिलाधिकारी डॉ. राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू, विभिन्न सभासदगण, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि अटल जी की स्मृति में यह पार्क शहरवासियों को उनकी विचारधारा से जोड़ेगा तथा सुशासन की भावना को मजबूत करेगा। पुलिस अधीक्षक ने भी इसे सामाजिक सद्भाव एवं सुरक्षा का प्रतीक बताया।
उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने चंदौसी चौराहे के सौंदर्यीकरण कार्यों का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को गुणवत्ता एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात बीआरसी केंद्र सम्भल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की समीक्षा की गई, जहां डिजिटलाइजेशन एवं सत्यापन पर विशेष बल देते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
