Connect with us

अपराध

बहजोई कोतवाली पुलिस ने चोरी के समान के साथ एक आरोपी किया गिरफ्तार

Published

on

बहजोई/संभल: पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार के कुशल निर्देशन में जनपद सम्भल में कानून व्यवस्था, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये गये अभियान में चोरी के सामान के साथ एक आरोपी थाना बहजोई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 23 अप्रैल को थाना बहजोई पर पीड़ित संजीव कुमार पुत्र रामवीर सिंह निवासी ग्राम अतरासी थाना बहजोई जनपद सम्भल की तहरीरी सूचना विपक्षी द्वारा वादी व उसकी आसपास की ट्यूबवैल से स्टार्टर व केबिल चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना बहजोई पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसमे 26 अप्रैल को थाना बहजोई पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त नेमपाल उर्फ जनका पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अतरासी थाना बहजोई जनपद सम्भल को ग्राम पंवासा से आटे वाले रस्ते पर ग्राम सिहोरी की पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गये 08 मोटर के स्टार्टर व केबिल के टुकडे बरामद किये गये है।

Trending