Trending
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 9 साल बेमिसाल के अंतर्गत लाभार्थियों को किया गया सम्मानित

संभल/यूपी:– प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा ) मुख्यालय में निदेशक महोदय सूडा की उपस्थिति में 9 साल बेमिसाल नाम से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे कई लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही साथ निदेशक महोदय के द्वारा उत्कृष्ठ कार्य करने वाले जनपदों को सम्मानित भी किया गया जिसमे जिलाधिकारी महोदय/अध्यक्ष( डूडा) तथा अपर जिलाधिकारी महोदय/ परियोजना निदेशक (डूडा) के कुशल निर्देशन और अथक प्रयासों से संभल जनपद को प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन तथा मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए निदेशक महोदय के द्वारा संभल के डिप्टी कलेक्टर/परियोजना अधिकारी महोदय श्री दीपक कुमार चौधरी जी तथा सीएलटीसी शुशांत गोरेन को मेडल तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।