Connect with us

उत्तर प्रदेश

बॉलीवुड फोटोग्राफर चंद्र प्रकाश मांझी को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा।

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल) – प्राप्त जानकारी के अनुसार अवार्ड के फाउंडर डॉक्टर केवल कुमार ने हमारे संवाददाता गिरजा शंकर अग्रवाल को बताया कि विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 10 जुलाई को अंधेरी बेस्ट के वेदा कुनवा थियेटर , चार बंगला, सिंटा टॉवर में मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे फिल्म इंडस्ट्रीज के क्षेत्र मे अपना पूरा जीवन समर्पित कर चुके महान विभूतियों को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड से सम्मानित किया जाता रहा है। इसी श्रृंखला में बॉलीवुड के नामचीन फोटोग्राफर चंद्र प्रकाश मांझी को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया जाएगा । इससे पहले भी चंद्र प्रकाश मांझी को ढेरों अवार्डो से नवाजा जा चुका है। बॉलीवुड के बड़े से बड़े इवेंट , फिल्मों, टी. वी. सीरियलओ में अपनी अच्छी खासी फोटोग्राफी के लिए प्रसिद्ध है। बॉलीवुड के बड़े से बड़े स्टारो के लिए फोटोग्राफी की हैं। बॉलीवुड आइकॉन अवार्ड के स्पेशल शो में स्पेशल फोटोग्राफी कवरेज करने के लिए बॉलीवुड के फेमस फोटोग्राफर चंद्र प्रकाश मांझी की पूरी टीम थी उपरोक्त अवार्ड फंक्शन में विभिन्न हस्तियों के द्वारा बॉलीवुड फोटोग्राफर चंद्र प्रकाश मांझी को मॉम डैड गॉड ऑफ यूनिवर्स अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया ।

Trending