Trending
दानवीर भामाशाह जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाया गया व्यापार कल्याण दिवस

अमरोहा/यूपी:- जिलाधिकारी राजेश त्यागी अमरोहा लोकसभा सांसद कँवर सिंह तंवर, धनोरा विधायक राजीव तरारा की गरिमा मई उपस्थित में कलक्ट्रेट सभागार में भारत के कुशल योद्धा प्रसिद्ध सेनापति महाराणा प्रताप के सहयोगी दानवीर भामाशाह जी के जन्म दिवस के अवसर पर उनके जन्मदिवस को व्यापार कल्याण दिवस के रूप में भव्यता के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी, लोकसभा सांसद कंवर सिंह तंवर, धनोरा विधायक राजीव तरारा ने सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भामाशाह जी के जन्म दिवस की शुभकामनाएं देकर भामाशाह जी के देश के प्रति समर्पण और उनके देश के लिए दिए गए योगदान के बारे में प्रकाश डाला । कहा कि निश्चय ही भामाशाह एक देश के कुशल योद्धा और प्रसिद्ध सेनापति रहे हैं जिसको किसी भी स्थिति में भुलाया नहीं जा सकता है उत्तर प्रदेश सरकार उनके जन्म दिवस को व्यापार कल्याण दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया है यह बहुत ही सराहनीय कदम है। दानवीर भामाशाह ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपनी संपूर्ण धन संपदा राज्य की रक्षा हेतु महाराणा प्रताप को अर्पित कर दी थी ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी, सांसद कंवर सिंह तंवर, धनोरा विधायक राजीव तरारा ने जनपद अमरोहा में व्यापार में सबसे ज्यादा कर देने वाले व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी प्रकार से उपायुक्त कार्यालय के सहयोग से चार उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के अवसर पर दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री ओमप्रकाश गोला, नगर पालिका परिषद अमरोहा अध्यक्ष शशि जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी व व्यापार कर से जुड़े अधिकारी तथा जनपद अमरोहा के व्यापार मंडल से जुड़े लोग मौजूद रहे ।