Connect with us

उत्तर प्रदेश

विद्यालय में सप्ताह में 02 दिन नशा मुक्ति अभियान चलाकर बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की दे जानकारी -जिलाधिकारी

Published

on

अमरोहा( सू0वि0):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में स्वापक नियन्त्रण (एन0सी0ओर0आर0डी0) के परिप्रेक्ष्य में नीति विषयक मामलों में सुधार के मैकैनिज्म को विकसित किये जाने के सम्बन्ध में मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिलाधिकारी ने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ने की आवश्यकता पर जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि नशा समाज के लिए नासूर की भांति है, जिसकी चपेट में आने से बच्चों एवं युवा पीढ़ी को बचाये जाने की नितांत आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने ड्रग विभाग, आबकारी विभाग, क्षेत्राधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक चारों विभाग मिलकर आपसी समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक प्रचार प्रसार और जागरूतकता फैलाएं ताकि बच्चे आगे चलकर अच्छे नागरिक बन सके। उन्होनें कहा कि सभी अधिकारी जिम्मेदारी से कार्य करते हुए लोगों को विशेषकर आज की युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखने के लिए प्रभावी कार्यवाही करें। कहा कि एक विशेष कार्य योजना बना कर नशा मुक्ति अभियान पर प्रभावी कार्यवाही करें। नशा के अवैध ठिकानों पर क्षेत्राधिकारी, इन्स्पेक्टर छापेमारी कर उनको पकड़े और उनको कठोर से कठोर दंड दे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्यालय में सप्ताह में 02 दिन नशा मुक्ति की शपथ दिलाई जाए और अभियान चलाकर विद्यालय में बच्चों को नशे के सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दें और अधिक से अधिक प्रचार करें। जनपद के खिलाड़ी या प्रभावशाली व्यक्तियों द्वारा नशे से दूर रहने के लिये प्रेरित करने हेतु ऑडियो वीडियो क्लिप बच्चों को दिखाएं। जिला आबकारी अधिकारी ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराते हुये कहा कि कि जनपद में नॉन अल्कोहलिक बियर की अबैध रूप से बेची जा रही है जिसे युवा लोगो को लत लगी हुयी है हानिकारक पदार्थ मिले होने की आशंका है, इस पर जिलाधिकारी महोदय ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए की संयुक्त टीम बनाकर ऐसी जगह की छापामारी करें और उनका सैंपल लेकर लैब मंे जांच के लिये भेजे। उन्होंने निर्देश दिए की बैठक के तुरंत बाद टीम बनाकर ऐसे स्टोरो पर छापेमारी की कार्रवाई करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुरेन्द्र सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी आदि सम्बन्धित अधिकारी आरै कर्मचारी उपस्थित रहें।

Trending