Connect with us

उत्तर प्रदेश

चलो कुंभ की ओर जन जागरण अभियान के तहत आयोजित हुआ कार्यक्रम

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- वृंदावन बनखंडी स्थित ठाकुर बेणु गोपाल मंदिर में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा ब्रज प्रांत द्वारा समस्त सनातनी एवं विप्रो से अपील की है की प्रयागराज में होने जा रहे महाकुंभ को जागरण के माध्यम से श्री कृष्ण भक्त हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा के आवाहन पर चलो कुंभ की ओर कार्यक्रम के तहत कुंभ को सफल बनाने की अपील की है।

इस अवसर पर ब्रज प्रांत अध्यक्ष पं बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि 12 वर्ष के उपरांत लगने वाले इस सनातनी महाकुंभ में नागा साधु, अखाड़ो, सन्यासियों, श्री वैष्णवों के शाही स्नान के पश्चात सभी सनातनियों को संगम में डुबकी लगाने का शुभ अवसर प्राप्त होता है तथा संतो के दर्शन, सत्संग, एवं कल्पवास, से सभी सनातनीयो को पूनय लाभ होता है महंत नंददास महाराज, एवं हिंदूवादी दिनेश शर्मा ने कहा कि बिना किसी जाति भेदभाव के सभी वर्णों को कुंभ में स्नान करने का अधिकार प्राप्त है स्वामी ज्ञान सागर महाराज, एवं महामंत्री राजेश पाठक ने कहा कि इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार ने शानदार व्यवस्थाएं की हैं यह विराट कुंभ विश्व पटल पर अपनी पहचान स्थापित करेगा।

यह 10 दिवसीय कार्यक्रम संपूर्ण ब्रज में चलाया जा रहा है कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मीकांत कौशिक ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से अशोक गोस्वामी, नरेश सिंह, जय राम शर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, मयंक शर्मा, बालकिशन शर्मा, बालों पंडित, अशोक कुमार,

Trending