Connect with us

Trending

खतौनी की नकल लेने के लिए उमड़ रही भीड़

Published

on

खतौनी लेने में परेशान हो रहे किसान, खिड़की पर घंटो लगी रहती हैं लाइन

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- तहसील में घंटो लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खेत की खतौनी नहीं मिल पा रही है। सुबह से दोपहर तक लंबी-लंबी लाइन लगती हुई खिड़की पर देखी जा सकती हैं। तहसील में एक ही खिड़की से किसानों को जमीन की खतौनी की नकल दी जाती हैं। अलवाई के रहने वाले के श्याम सिंह, लाडपुर के रहने वाले विजेंदर , भदावल रहने वाले सतीश , पूरन रानहेरा के अवधेश, बरका मानसिंह, बीरपाल आदि गांवों के किसानों की मांग है, कि दूसरी खिड़की खोली जाए।


फार्मर रजिस्ट्री सम्मान निधि किसान क्रेडिट कार्ड अन्य जरूरी कार्यों के लिए भूमि रिकॉर्ड की नकल हासिल करने के लिए किसानों को काफी परेशान होना पड़ रहा है।
भीड़ लगने पर पहले नकल निकलवाने के चक्कर में लोग धक्का मुक्के भी करते हैं, और आपस में लड़ाई झगड़े पर उतारू रहते हैं।

Trending