उत्तर प्रदेश
कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मासिक उद्योग बन्धु समिति की बैठक का किया गया आयोजन

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय मासिक उद्योग बन्धु समिति की बैठक का आयोजन किया गया । जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना और संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं की किसी भी समस्या में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी प्राथमिकता के साथ उनकी समस्याओं का निस्तारण हो।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बिंदुओं को प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाए आज जो बिंदु उठाए गए हैं उनका निस्तारण हर हाल में अगली बैठक तक अवश्य हो जाए । उद्योग कर्मियों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता से लिया जाए । इस अवसर पर मैसर्स तेवा ए०पी०आई०, गजरौला जनपद अमरोहा सम्बन्धित प्रकरण स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोशिएशन पी एम विश्वकर्मा नए औद्दोगिक आस्थान के निर्माण एम एस एम ई पालिसी 2022 मुख्यमंत्री युवा योजना सहित अन्य पर चर्चा कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनपद के व्यापार बन्धुओ की उपस्थिति में व्यापार बंधु की वैठक भी आयोजित हुई।
वैठक में विजली सड़क भारी वाहनो के शहर के अंदर प्रवेश , ट्रैफिक शहर में पार्किंग जोया के सड़कों में ठेले शहर के अंदर ट्रैक्टर ट्राली प्रवेश,प्राईवेट बसों के संचालन सड़को के किनारे लगने वाले ठेले सहित अन्य प्रकरणों पर गंभीरता से चर्चा कर सबंधित विभाग को प्राथमिकता के साथ आगामी वैठक तक निस्तारण करने के निर्देश दिए। कहा कोई लापरवाही न हो ध्यान देकर कार्य कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र उपायुक्त उद्योग, लीड बैंक मैनेजर असिस्टेंट कमिश्नर GST सहित अन्य संबंधित औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिनिधि एवं व्यापार बंधु के मनोज टंडन सहित अन्य व्यापार संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।