Connect with us

उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने की छात्रों की कॉपी चेक त्रुटियां मिलने पर अध्यापकों से मांगा स्पष्टीकरण

Published

on

सम्भल ( बहजोई):-जिलाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पैंसिया द्वारा विकासखण्ड जुनावई के पी.एम. श्री स्कूल मिर्जापुर का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विद्यालय की पंजिकाओं को चैक किया तथा विद्यालय की चहारदीवारी को 7 फीट कराने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जर्जर भवन को तत्काल नीलाम कराया जाए। संबंधित को शौचालय ब्लॉक बनाने के लिए भी निर्देशित किया। विद्यालय की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए भी संबंधित को निर्देशित किया तथा ग्राम प्रधान को विद्यालय के पास नाली सही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में पाथ वे बनाया जाए तथा विद्यालय का सौंदर्य करण भी कराया जाए।

जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के सभी पी. एम श्री स्कूल को निपुण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी द्वारा अध्यापकों द्वारा बच्चों की चैक की गयीं कॉपियों को चैक किया जिनमें त्रुटियां पायीं गयीं जिस पर जिलाधिकारी द्वारा त्रुटि करने वाले अध्यापकों का स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। बच्चों के आधार को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने विद्यालय में सोकपिट बनाने के निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी ने लेखपाल एवं कानूगो को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलायी।

जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानाध्यापक एवं राशन डीलर तथा ग्राम सचिव तथा ग्राम प्रधान को सम्मलित करते हुए एक बुलावा टोली बनायी जाए जो बच्चों के अभिभावकों को बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करें तथा उसके फोटोग्राफ भी भेजें।


इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा विकासखण्ड जुनावई के पी. एम श्री स्कूल प्राथमिक विद्यालय खेरिया रुद्र का भी निरीक्षण किया विद्यालय के चारों ओर साफ सफाई कराने के निर्देश दिए तथा संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय का रैंप इस प्रकार से तैयार कराया जाए ताकि बाहर का जल अंदर ना जा सके तथा सड़क का भी अतिक्रमण न हो। विद्यालय की चहारदीवारी 7 फीट कराने के निर्देश भी दिए जिलाधिकारी ने ग्राम सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय में 15 हैंड वॉश यूनिट भी स्थापित कराई जाएं।

वन विभाग को पेड़ पौधे सही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान एवं सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यालय के अंदर पाथवे भी तैयार कराया जाए तथा मिड डे मील के लिए एक शेड की व्यवस्था भी की जाए। विद्यालय के शिक्षामित्र विमलेश कुमारी एवं गिरीश चंद्र के विद्यालय में देरी से आने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने इनका स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि 31 अक्टूबर तक विद्यालय को निपुण कराना सुनिश्चित करें
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट,डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत आशीष कुमार सिंह तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending