Connect with us

Trending

जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर कुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त कराये जाने के दिये निर्देश

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी मती निधि गुप्ता वत्स की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अंतर्गत कन्वर्जेंस एक्शन प्लान के सम्बन्ध में वैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बिंदुवार किये जा रहे विभागीय कार्यों की जानकारी जिलाधिकारी जी को उपलब्ध कराई । जिलाधिकारी ने कहा कि जो बच्चे गंभीर कुपोषित हैं साथ ही गर्भवती और धात्री महिलाओं को प्राथमिकता के साथ मिलने वाला पोषण युक्त आहार मिल जाए सुपर वाइजर यह सुनिश्चित करें । कहा कि जहाँ पर ज्यादा कुपोषित बच्चे मिल रहे हैं अभियान चलाकर उन्हें कुपोषण मुक्त किया जाए ।

वह बच्चे किस प्रकार कुपोषण मुक्त हो सकते हैं इसके लिए प्रभावी कार्यवाही किया जाये ऐसे परिवारों का चिन्हाकन किया जाए। कहा कि चिन्हित कर अधिक से अधिक बच्चों को nrc में भर्ती कर उन्हें पोषण युक्त आहार दवाएं उपलब्ध कराकर बच्चों को कुपोषण मुक्त किया जाय। बच्चों का वजन कराया जाय उनका वजन और लंबाई ठीक हो अनुमान से वजन न लिखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि vhsnd सेशन का moic और सीडीपीओ निरीक्षण करें । जिलाधिकारी ने अधिकारियों से चेक कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी को चेक लिस्ट तैयार करने के निर्देश दिए।


जिलाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों के कायाकल्प के तहत सभी पैरा मीटर में काम पूर्ण कर कम्प्लीट किया जाए । लर्निग लैब के सभी पैरा मीटर काम कराकर संतृप्त कराया जाए। जिन केंद्रों में विद्युत संयोजन नही हो रहा है अधिशासी अभियंता विद्युत से बात कर कार्य कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्वनी कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी सत्यपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी सीडीपीओ आंगनबाड़ी सुपर वाइजर मौजूद रहे ।

Trending