Connect with us

अपराध

जिलाधिकारी ने तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनी फरियादियों की शिकायतें

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी द्वारा तहसील अमरोहा के अंतर्गत विकासखंड अमरोहा में चल रहे तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पहुँच तहसील दिवस में शिकायतों के निस्तारण की स्थिति को जाना जिस पर जिलाधिकारी असन्तुष्ट नजर आए । तहसील दिवस में कम शिकायत मिलने पर नाराजगी व्यक्ति की । तहसील दिवस में अधिशासी अधिकारी अमरोहा स्वास्थ्य विभाग तथा पशुपालन विभाग से कोई भी अधिकारी प्रतिभाग न करने अनुपस्थित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और तत्काल प्रभाव से अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण कॉल करने और संतोषजनक जवाब न मिलने पर वेतन काटने के निर्देश उपजिला अधिकारी अमरोहा को दिया । कहा की तहसील दिवस को अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं जो कि सरकार की प्राथमिकताओं में है । निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआर एस मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री सांसद विधायक जी के जो संदर्भ हैं उनका प्राथमिकता के साथ गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें । कहा कि आज जो भी राजस्व और पुलिस संबंधी शिकायतें आयी हैं उन पर उप जिलाधिकारी टीम बनाकर थाना दिवस के पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण कराएं और आख्या प्रेषित करें ।

तहसील दिवस में असन्तुष्ट नजर आए जिलाधिकारी, अनुपस्थित अधिकारियों का मांगा स्पस्टीकरण

नाराज़गी व्यक्त कर कहा कि यदि थाना दिवस के पूर्व सभी शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ तो संबंधित की खैर नहीं होगी । जिलाधिकारी ने इस अवसर पर पूर्व में किए गए निस्तारण रजिस्टर का अवलोकन कर शिकायतकर्ता से फोन में बातचीत भी किया कि आपकी शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हुआ है या नहीं । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों को सुना और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया । संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 17 शिकायतें आई जिसमें दो शिकायत का मौके पर निस्तारण हुआ । शेष शिकायत को जिलाधिकारी ने गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए । इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सुधीर कुमार तहसीलदार अमरोहा विकासखंड अधिकारी अमरोहा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे ।

Trending