Connect with us

अपराध

वर्चस्व की लड़ाई में ड्राइवर की हुई मौत, एक घायल

Published

on

मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- नव वर्ष के मौके पर दो पक्षों में लड़ाई होने के बाद एक श्रद्धालु घायल हो गया था। वही 14 जनवरी को वृंदावन के हरिजन बस्ती में दो पक्षों में लड़ाई में एक बालक को गोली लगी थी। ताजा मामला बीती रात्रि परिक्रमा मार्ग का है।

जहां पर वर्चस्व की लड़ाई ने एक ड्राइवर की जान ले ली। वृंदावन परिक्रमा मार्ग के श्याम कुटी क्षेत्र स्थित रजवाड़ा फार्म हाउस के पास कई राउंड फायरिंग में कराहारी निवासी ड्राइवर कुंवर पाल उर्फ लाला की मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि रात करीब 10 बजे अचानक गोली चली। ड्राइवर कुंवरपाल यहां एक कार्यक्रम में गाड़ी लेकर आया था, लेकिन किस्मत ने उसे वापस लौटने का मौका नहीं दिया। गोली लगने के बाद कुंवरपाल को मथुरा सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार पांडे पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसएसपी ने बताया कि रात करीब 10 बजे वृंदावन परिक्रमा मार्ग में रजवाड़ा गेस्ट हाउस के पास दो पक्षों में लड़ाई हुई। जिसमें गोलियां भी चल गई। चपेट में कराहारी निवासी एक ड्राइवर आ गया। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं एक अन्य राहगीर भी घायल हुूआ है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों की तलाश की जा रही है। जिसमें कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं। टीम गठित करके दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

Trending