Connect with us

अपराध

तीन दिन से लापता किसान, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का लगाया आरोप, किया हंगामा

Published

on

गजरौला (सौरभ गोस्वामी) सब का सपना:- तीन दिन से लापता किसान के परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देकर शांत कराया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार तिगरी गंगा धाम में नन्हे का परिवार रहता है। नन्हे खेती किसानी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता है। पीड़ित परिवार का आरोप है कि बीती 31 दिसंबर की सुबह 7 बजे उनके ही परिवार के रहने वाले मेवाराम नन्हे को मछली पकड़ने के लिए कहकर घर से लेकर गए थे, मेवाराम तो अपने घर वापस आ गए थे, लेकिन नन्हे घर वापस नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चल सका।

बुधवार को पीड़ित परिवार वालों ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। आरोप है कि बावजूद इसके पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार को गुस्से में आई ग्रामीण व परिवार के लोगों ने थाने में पहुंचकर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। जिसके बाद थाने के क्राइम इंस्पेक्टर जितेंद्र बालियान ने परिवार के लोगों को बमुश्किल समझाया और आश्वासन दिया कि मामले में जांच पड़ताल कर जल्दी ही कार्रवाई की जाएगी। तब जाकर परिवार के लोग शांत हुए।

Trending