उत्तर प्रदेश
गजरौला में डॉ.आशुतोष भूषण शर्मा के निधन पर नगर ब्राह्मण सभा के लोगों ने रखी शोक सभा
गजरौला/अमरोहा (सब का सपना):- नगर में बृहस्पतिवार को नगर स्थित ज्ञान भारती इंटर कॉलेज में नगर ब्राह्मण सभा के सदस्यों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें अभी कुछ दिन पहले हुए डॉक्टर आशुतोष भूषण शर्मा जी के निधन पर सभा में उपस्थित लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया। शोकसभा में उपस्थित पूर्व चेयरमैन एवं नगर ब्राह्मण सभा के संरक्षक रोहिताश शर्मा ने कहा कि डॉक्टर आशुतोष भूषण शर्मा का अचानक हमारे बीच से चले जाना ब्राह्मण समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लिए भारी क्षति का विषय है।
बता दें कि अभी बीते दो-तीन दिन पहले ही नगर के मोहल्ला लक्ष्मी नगर निवासी डॉ आशुतोष भूषण शर्मा का गंभीर बीमारी के चलते निधन हो गया था। इसके अलावा शोक सभा में उपस्थित सभी ब्राह्मण समाज के लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की ओर 2 मिनट का मौन भी रखा।
इस अवसर पर सभा के संरक्षक रोहतास शर्मा उपाध्यक्ष, ओपी शर्मा ,महामंत्री योगेश प्रभाकर, कोषाध्यक्ष अश्वनी शर्मा ,डॉक्टर राजीव शुक्ला ,देवेश शर्मा ,श्याम सुंदर कौशिक, मदनपाल शर्मा ,प्रमोद उपाध्याय ,रोहित शर्मा ,पंकज शर्मा, देवेश शर्मा ,मनोज शर्मा ,सार्थक शर्मा, विनीत शर्मा ,अंकुर शर्मा, नरेश शर्मा, अनूप शर्मा ,मोहित शर्मा ,सहित दर्जनों से अधिक सभा के सदस्य गण मौजूद रहे।
