Connect with us

Trending

राष्ट्रीय खेल दिवस पर किया गया खेलों का आयोजन, अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

Published

on

अमरोहा(सब का सपना):- जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी अध्यक्षता में ए0एस0एम0 माडर्न एकेडमी, ग्राम खाता, अमरोहा में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय अमरोहा के संयोजन में मेजर ध्यानचन्द खेल स्पर्धा हॉकी, लेमन रेस एवम रस्साकसी प्रतियोगितायें आयोजित की गई। खेल प्रतियोगितायों का आयोजन मां सरस्वती की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित एवं मेजर ध्यानचन्द्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी ने गलियों से खेलते हुए अपना एक अलग मुकाम बनाया और कई कीर्तिमान स्थापित किए कई कीर्तिमानों का आज तक रिकॉर्ड नहीं टूट पाया है।


उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन बच्चों को हॉकी स्टिक नहीं है या कोई किट नहीं है उन्हें उपलब्ध कराई जाए ताकि यह बच्चे किसी अभाव में अपने खेल से वंचित न रहे। उन्होंने कहा यह बच्चे खेल कर जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सकें। उन्होंने सभी बच्चों और कोच को दिल से शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि सभी कोच मेहनत से कार्य कर रहे हैं और यह कार्य ऐसे ही करते रहें। उन्होंने कहा खेल जगत में अमरोहा की अलग चमक है इसलिए यह चमक बनाया रखने के लिए अन्य खिलाड़ियों को सक्षम बनाना है। उन्होंने सभी बच्चों को आशीर्वाद देते हुए शुभकामनायें दी।
अंडर 14 बालक वर्ग में हॉकी की 7 टीमों ने एवं बालिका वर्ग में लेमन रेस में 9 स्कूलों ने और रस्सा कसी प्रतियोगिता में भी 9 स्कूलों की टीमों ने प्रतिभाग किया


प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विष्णुप्रताप सिंह , अपर जिलाधिकारी श्री बृजेश कुमार त्रिपाठी, दिव्यांग अधिकारी श्रीमती शिखा शर्मा मैं गुब्बारे उड़ाकर और फीता काटकर किया
हॉकी प्रतियोगिता में 7 टीमों ने प्रतिभाग किया, पहले सेमीफाइनल में ळप्ब् की टीम ने मालीखेडा को हराया। दूसरा सेमीफाइनल ए.एस.एम.इंटर कॉलेज खाता एवम नेहरू स्मारक रजबपुर के बीच हुआ जिसमे ए ए एसएम इंटर कॉलेज खाता ने फाइनल में जगह बनाई । फाइनल जीआईसी एवम ए एस एम इंटर कॉलेज खाता के बीच खेला गया जिसमें जीआईसी अमरोहा की टीम ने ए एसएम इंटर कॉलेज खाता को 6-5 से हराकर हॉकी का फाइनल जीता।


बालक वर्ग के रस्साकसी में प्रथम ए. एस.एम. मॉडर्न अकादमी खाता ,दूसरे स्थान पर सरोज देवीं इंटर कॉलेज रहा। रस्साकसी के बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर एएसएम मॉडर्न एकेडमी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सा कसी के बालक वर्ग में पूर्व माध्यमिक विद्यालय पपसरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
रस्साकसी के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर पपसारा, दूसरे स्थान पर लिटिल स्कॉलर्स अकादमी की टीम रही। लेमन रेस के बालिका वर्ग में प्रथम स्थान शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज की छात्रा अवनी, दूसरा स्थान राजकीय इंटर कॉलेज की छात्रा स्वीटी एवं तृतीय स्थान शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज की कनिष्का ने प्राप्त किया।


निर्णायक मंडल में हॉकी कोच श्री फरहत अली खान, श्री संजीव चौहा , श्री मनीष त्यागी, श्री पुरुजीत सिंह,श्री रणदीप सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह रहे।
राजकीय इंटर कॉलेज अमरोहा की विजेता टीम के दीपांशु, राघव, प्रिंस, अंकुर, आदित्य , पारस, रोहित, प्रियांशु ,अभिषेक और अभिजीत रहे, उप विजेता टीम ए एस एम इंटर कॉलेज खाता रही टीम में लकी ,वैभव ,नितिन, कौशल, हरिद्यांश ,पारस ,फैज, फैजान, प्रेम राज ,सौरव, निशांत, हर्ष और प्रिंस टीम में रहे।बालक वर्ग के रस्साकसी में विजेता
ए. एस.एम. मॉडर्न अकादमी खाता रही टीम मे लवी वैभव नितिन ,कौशल, पारस, फैजान सौरभ ,प्रेमराज आदि रहे।,दूसरे स्थान पर सरोजदेवीं इंटर कॉलेज रहा।


इस अवसर पर राज्य स्तर पर खेल कर आए कर्मचारी एवं अधिकारी गणों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया और आयोजित प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का सफल संचालन एनसीसी एएनओ लेफ्टिनेंट रविंद्र कुमार एवं श्री सुरेंद्र सिंह( जिला खेल प्रभारी )ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अश्वनी कुमार मिश्र, तहसीलदार नौगावां सादात, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री देशकांत त्यागी,एसएम मॉडर्न अकादमी के प्रबंधक श्री वीरेन्द्र कुमार गुप्ता एवम प्रधानाचार्या श्रीमती आभा रस्तोगी, ओलम्पिक संघ से डा एम पी शर्मा ,श्री शीशराम सिंह,श्री विकास यादव, श्री सागर सिंह, श्री जितेन्द्र शर्मा, श्री नरदेव त्यागी, श्री फहीम , सुश्री साक्षी तोमर,सुश्री आंचल, सुश्री अंजली चौहान,एवम श्रीमती सुमायला आदि उपस्थित रहे। आदि सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Trending