Connect with us

अपराध

ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव ने सरकार को दिखाया ठेंगा, गांव में पसर रही गंदगी

Published

on

हसनपुर (सब का सपना):- सरकार के द्वारा साफ सफाई स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के ऊपर ना जाने कितने करोड रुपए खर्च कर दिया जाता है लेकिन कुछ जगह ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव सरकार के द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान पखवाड़े को पलीता लगाने का काम कर रहे हैं या फिर यूं कहें कि सरकार को ठेंगा दिखाने का काम कर रहे हैं।


विकासखंड हसनपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत फैयाज नगर में ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा साफ सफाई के नाम पर सरकार को ठेंगा दिखाया जा रहा है जिसका जीता जागता उदाहरण आपको ग्राम पंचायत भवन को जाने वाले रास्ते पर मिल जाएगा जहां सरकार के द्वारा ग्रामीणों को सेवाएं देने के लिए लाखों रुपए खर्च कर पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है लेकिन पंचायत भवन पर जाने वाले रास्ते पर गंदगी पसरी हुई है। जल भराव की समस्या है जहां स्वयं हमारे संवाददाता ने सर्वे किया और वहां जाकर देखा तो पता चला की की पंचायत भवन के सामने ही जल निगम की पानी की टंकी का निर्माण भी हो रहा है जो अभी निर्माणाधीन है। वही सामुदायिक शौचालय भी है, वहीं पास में अंबेडकर पार्क भी बना है, जहां बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी पार्क भी है और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी का बोर्ड लगा है। लेकिन बोर्ड के चारों तरफ गंदगी पसरी हुई है।

जहां लगातार जल भराव की समस्या बनी हुई है लेकिन ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी का इस और कोई ध्यान नहीं है। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या काफी लंबे समय से बनी हुई है और इधर कोई भी देखने वाला नहीं है आगे उन्होंने कहा कि गांव में इस बार कहीं भी कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है। अब देखना यह होगा कि सब कुछ यूं ही चलता रहेगा या फिर कुछ बदलेगा भी।

Trending