अपराध
अमरोहा में ग्राम प्रधान के मुमेरे ससुर की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या
रहरा/अमरोहा (सब का सपना) मनोज शर्मा:- थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक कांठ कमाल अख़्तर के करीबी इशरत अली 50 वर्षीय की अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। जयतौली मुस्तकम निवासी इशरत अली मेहरपुर गुर्जर में ग्राम पंचायत का काम निपटाकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी गांव से मात्र 100 मीटर की दूरी पर बदमाशों ने उनकी कनपटी पर गोली मार दी। राहगीरों एवं ग्रामीणों ने इशरत अली को खून से लथपथ देखा तब स्थानीय लोगों को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्र अधिकारी दीप कुमार पंत, हसनपुर कोतवाल रविंद्र प्रताप सिंह, आदमपुर थाना अध्यक्ष सुकरमपाल राणा,रहरा थाना अध्यक्ष अलका चौधरी,सैदनगली थाना अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा मौके पर पहुंच गए।वहीं,मृतक का घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर गन्ने के खेत से पुलिस को मोबाइल बरामद हुआ है।
क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बताया जाता है कि मृतक पूर्व कैबिनेट मंत्री/विधायक कांठ कमाल अख़्तर के बेहद करीबी थे।
घटना के बाद एसपी अमित कुमार आनंद,एएसपी राजीव कुमार समेत फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम मौके पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम ने साक्ष्य जुटाए हैं।एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। परिजनों ने पूछताछ में कुछ लोगों के नाम बताए है। आपसी रंजिश के तहत गोली मारकर हत्या की गई है। जांच की जा रही है। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है। मृतक गांव के वर्तमान प्रधान के मौमेरे ससुर है। गोली मारकर हत्या की गई है।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
