filmi samachar
FILM SAMACHAR हरियाणा के सुपरस्टार आशु मलिक की चर्चित फिल्म “वाली” हुई रिलीज
मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ):- हरियाणा फिल्म इंडस्ट्री में लगातार एक के बाद एक बेहतरीन फिल्म देने वाले सुपरस्टार आशु मलिक की 17 फिल्मों की अपार सफलता के बाद अभी “वाली” फिल्म सोनोटेक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुई है जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है जिसमें मुख्य कलाकार आशु मलिक , प्रतिष्ठा ठाकुर , कमाल मलिक , सरोज जांगड़ा , गीतिका माथुर अन्य साथी कलाकार गीतू परी , अंशिका तेवतिया , अंजली शर्मा , गुडिया , शिराशुक लाल मेहता , राकेश शर्मा (बथैनिया) विकास निमिया , विनय कुमार हैं। फिल्म के निर्माता हंसराज रैल्हन जी हैं । कैमरामैन विजय राठौर, सह निर्देशक गुरु और प्रॉडक्शन मैनेजर राकेश शर्मा ( बथैनिया) हैं l मलिक प्रोडक्शन टीम के कलाकार अजय कुबेर ने बॉलीवुड पी. आर. ओ. गिरजाशंकर अग्रवाल जी से बातचीत कर बताया आशु मलिक हमेशा से ही ऐसी फिल्में बना रहे हैं। जिसकी कहानी से हमेशा दर्शक जुड़ जाते हैं उन्होंने कई हिट फिल्में बनाई हैं जो दर्शकों को काफी पसंद आई आशु मलिक की फिल्मों में डायरेक्टर,स्टोरी राइटर , अभिनेता वो खुद होते हैं उनकी लिखी हुई हर फिल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आती है जिसमें इमोशन ,एक्शन , ड्रामा , रोमांस सबकुछ होता है हर फिल्म साफ सुथरी होती है जिसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है। आशु मलिक ने हरियाणा इंडस्ट्री में 100 से भी ज्यादा म्यूजिक एल्बम में काम किया है जिसमें उनके काफी गाने सुपरहिट हैं जो मिलियन पार हैं उनकी हिट फिल्में मेंहदी तेरे नाम की , रजनी , रजनी २ , शादी का लड्डू , असुरा , सिंदूर , बजरंगी शामिल हैं अभी आशु मलिक एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं। जिसकी कहानी दर्शकों को खूब पसंद आएगी जल्दी ही इसका शूट शुरू होने बाला है आप सभी दर्शकों का प्यार ही पूरी टीम की सफलता है ।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
