Connect with us

filmi samachar

हिंदी फिल्म ..क्यों करते हो इतना प्यार ..हुई ओटीटी पर रिलीज

Published

on

मुंबई ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – सूरत में सूरत के नए कलाकारों को लेकर एल . एफ .प्रोडक्शन की बनी हिंदी फिल्म ” क्यों करते हो इतना प्यार ‘ ऊर्जा फ्लिक्स ओ.टी.टी और यूट्यूब पर रिलीज की गईं है । यह फिल्म एक सस्पेंस लव स्टोरी एवं परिवारिक फिल्म है। जिससे आप पूरे परिवार एक साथ बैठकर देख सकते है। इस फिल्म में प्रदीप परमार , जगदीश्वरी मिश्रा , डिंपल सिंह, पारस राठी, किशन कुमार, रमेश चंद्र ,हंसराज सोनी, विनोद कुमार, मंगल तोमर , प्रकाश पाटिल एवं निलेश प्रजापति कैमरा एडिटिंग म्यूजिक पुरी यूनिट व कलाकार सूरत के ही हैं। जिनको फिल्म की रिलीज को लेकर काफी समय से इंतजार था। जो फिल्म ओ .टी .टी.पर रिलीज होने के बाद यूनिट व कलाकार बहुत खुश हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक किशन कुमावत ने यूनिट कलाकार व नंदकिशोर अग्रवाल, राजेश भाई महेश्वरी, पारस राठी ,महेंद्र सिंह राजपुरोहित, मीडिया. रिपोर्टर गिरजा शंकर अग्रवाल का सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद किया।

Trending