Connect with us

उत्तर प्रदेश

पुलिस की सुरक्षा के बीच हिंदू संगठनो ने किया धरना प्रदर्शन

Published

on

बुलंदशहर(मनोज गिरि) सब का सपना:- काला आम चौराहा स्थित मलका पार्क पर एकत्र होकर हिंदू संगठनो के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन किया। बता दे कि इस प्रदर्शन के चलते प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स मौजूद रहे। कड़ी सुरक्षा के बीच हजारों की संख्या में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। कहा कि बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को बंद किया जाए।

इसके उपरांत प्रेस वार्ता के चलते हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज विभिन्न हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा यह विशाल धरना प्रदर्शन किया गया है। जिसमें सभी संगठनों के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एकत्र हुए हैं और हमारी मांग है कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को तत्काल रूप से बंद किया जाना चाहिए। इसके संदर्भ में आज बुलंदशहर जिला अधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन देकर इस धरना प्रदर्शन को समाप्त किया गया।

Trending