Connect with us

Trending

हमारी पद्द्ताल;- पंचायत सहायकों ने लटका दिए सरकार की मनसा पर ताले जाने केसे

Published

on

रहरा/अमरोहा:- प्रदेश में लगातार ग्रामीण सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। सरकार लगातार प्रयासरत है कि प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र की आम जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। इसी को लेकर सरकार ने ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया है और ग्राम पंचायत में पंचायत सहायक की नियुक्ति की गई है ताकि आम जनता को सरकार की चल रही योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत सचिवालय के माध्यम से मिल सके। लेकिन सवाल उठता है कि क्या आम आदमी को सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ ग्राम पंचायत स्तर पर मिल रहा है तो जवाब मिलेगा नहीं।
आज इसी क्रम में जब हमारी टीम दिन बुद्धबार (28 फरवरी) को उत्तर प्रदेश के जनपद अमरोहा के विकासखंड गंगेश्वरी के ग्राम पंचायत का दौरा करने के लिए निकली तो जो कुछ देखने के लिए मिला वह बहुत ही अलग था।


आपको अवगत करा दें की बुद्धवार को जब हमारी टीम 11:04 पर खूर्तिया पहुंची तो वहां पंचायत घर पर ताला लटक रहा था। कोई भी पंचायत घर पर मौजूद नहीं था। पंचायत घर पर लिखे पंचायत सहायक के फोन नंबर पर जब फोन किया गया तो पंचायत सहायक ने जो कहा वह वाकई चौका देने वाला था। पंचायत सहायक ने कहा कि मेरी ड्यूटी क्रॉप सर्वे में लगी हुई है वही जब पंचायत सहायक से पूछा गया कि आप 10 से 12 बजे तक तो कम से कम पंचायत सचिवालय पर बैठ ही सकते हैं। उसके बाद आप क्रॉप सर्वे कर ले तो उधर से जवाब मिलता है कि एसडीएम साहब ने साफ तौर पर मना कर दिया है। हालांकि उसके बाद एसडीएम साहब को फोन किया गया एसडीएम साहब ने कहा कि मेरी तरफ से ऐसा कोई भी आदेश पंचायत सहायकों के लिए नहीं दिया गया है और आप इस पूरे मामले में डीपीआरओ को अवगत करा दें।


उसके बाद जब हमारी टीम 11:10 पर ग्राम पंचायत सचिवालय ओगपुरा पहुंची तो वहां पर भी पाया कि पंचायत सचिवालय पर ताला लटका हुआ है।


उसके बाद हमारी टीम 11:23 पर ग्राम पंचायत खेलिया पट्टी पहुंची तो देखा कि वहां का नजारा भी नहीं बदला वहां पर भी पंचायत सचिवालय में ताला लटक रहा था।


उसके बाद हमारी टीम 11:29 पर ग्रामपंचायत खेलिया खालसा पहुंची। तो वह पंचायत सचिवालय भी किसी से कम नहीं निकला। वहां पर भी ताला लटक रहा था। हालांकि मीटिंग हॉल का ताला खुला हुआ था लेकिन पंचायत सचिवालय में कोई भी मौजूद नहीं था। इस मामले को लेकर जब पंचायत सचिवालय पर लिखे हुए पंचायत सहायक के मोबाइल नंबर पर कॉल की गई तो उधर से पंचायत सहायक के द्वारा बताया गया कि उसकी शादी है और वह अपना सामान लेने के लिए गांव से कहीं बाहर गई हुई है।

अब सवाल उठता है कि क्या सरकार के द्वारा चलाई जा रही सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनमानस को मिल पा रहा है। या यू कहें कि जो सरकार की मंशा है कि ग्राम पंचायत स्तर पर ही ग्राम पंचायत की जनता की समस्या का समाधान हो जाए तो क्या ऐसा हो रहा है तो फिर से जवाब मिलेगा नहीं और यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी हमारी टीम के द्वारा विकासखंड गंगेश्वरी के ग्राम पंचायत सचिवालय का दोरा किया जा चुका है और खबर प्रकाशित की जा चुकी है। हालांकि उसके बाद केवल उन्हें नोटिस जारी किया गया। उसके बाद भी पंचायत सचिवालयों में पंचायत सहायक का ना बैठना अपने आप में कहीं ना कहीं सिस्टम में बैठे अधिकारियों की लापरवाही को दर्शाता है। अब आगे यह देखना होगा कि क्या पंचायत सचिवालय में पंचायत सहायक समय पर बैठेंगे या सब कुछ यूं ही चलता रहेगा।

Trending