Connect with us

अपराध

प्रेम प्रसंग में बाधा बने पति को उतार दिया मौत के घाट, पत्नी सहित तीन गिरफ्तार

Published

on

बुलंदशहर (मनोज गिरि) सब का सपना:- जनपद में पुलिस ने एक युवक की हत्या का सनसनीखेज खुलासा किया। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व प्रेमी सहित एक अन्य को गिरफ्तार किया है। दरअसल, मृतक की पत्नी का बुलंदशहर निवासी एक युवक से चल रहा था प्रेम प्रसंग जिसमें पति बाधक बन रहा था, जिस कारण उसकी हत्या की गई। मामला बुलंदशहर जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र का है। बुलंदशहर एसपी सिटी शंकर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार महिला और उसके प्रेमी के बीच बाधक बनने की वजह से युवक की हत्या की गई। साथ ही बताया कि मामले में अंजू, नेपाल व शाहिद को गिरफ्तार किया गया है।

पूछताछ में मृतक की पत्नी ने कबूल किया अपना जुर्म

एसपी सिटी ने बताया कि नगर कोतवाली पुलिस द्वारा यतिपाल पुत्र धन सिंह निवासी गांव ईलना थाना औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर से प्राप्त तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश में जुटी थी। पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए सर्वप्रथम जब मृतक विनोद की पत्नी अंजू से पूछताछ की गई तो उसने जुर्म कबूल करते हुए बताया कि बुलंदशहर निवासी एक युवक से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसके चलते उसने अपने प्रेमी एवं उसके एक अन्य साथी के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार डाला

Trending