उत्तर प्रदेश
भा.कि.यू. (शंकर) की मासिक पंचायत में जिलाधिकारी के नाम खंड विकास अधिकारी को सोपा ज्ञापन
रहरा (सब का सपना) मनोज शर्मा:- सोमवार को पहले से ही तय कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन शंकर की मासिक पंचायत ब्लॉक परिसर रहरा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता धर्मपाल सिंह के द्वारा की गई। वहीं संचालन डॉक्टर शीशपाल ने किया।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन शंकर के कार्यकर्ताओं ने जरूरी मांग रखते हुए जिलाधिकारी के नाम खंड विकास अधिकारी को ज्ञापन सोपा। उन्होंने कहा कि गंगेश्वरी क्षेत्र में सिरसा ऐतवाली से लेकर सिरसा तक बांध पर अभी भी कच्चा रास्ता है। उन्होंने कहा कि बांध के रास्ते से ही हरि बाबा धाम पर लाखों कावड़ यात्री निकलते हैं। जिससे कि उन्हें कच्ची रास्ता होने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बांध का सर्वे कराकर तत्काल पक्का रास्ता बनवाया जाए।आगे उन्होंने कहा कि पैराई सत्र 2024 को भी लगभग शुरू हुए 2 महीने गुजर गए हैं लेकिन गन्ना का मूल्य घोषित नहीं हुआ है। गन्ना का मूल्य ₹400 प्रति कुंतल घोषित किया जाए।
उसके बाद उन्होंने कहा कि डॉ स्वामी नाथन की रिपोर्ट के आधार पर किसान आयोग का गठन किया जाए। क्षेत्र में आवारा पशुओ के द्वारा किसानों की फसले बर्बाद की जा रही हैं करोड़ों रुपए से गौशाला बनी हुई है जो केवल शॉपिस बनकर खड़ी है।तत्काल आवारा पशुओं को पकड़कर गौशाला भिजवाया जाए। पूर्ति निरीक्षक द्वारा ब्लाक गंगेश्वरी की एक सूची जिसका पत्रांक संख्या 2241 है उसका राशन कार्ड जारी किया जाए। खूंखार कुत्ते व बंदरों तथा सांडों से मरने वाले व्यक्ति को 10 लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए। क्षेत्र में हर घर जल हर घर नल योजना के अंतर्गत गांव गांव में टंकियां बनी हुई है जिन्हें तुरंत चालू कराया जाए।
जनपद को विकास प्राधिकरण का दर्जा देते हुए गजरौला में ट्रामा सेंटर खोला जाए। वही इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष डॉ योगेंद्र सिंह शीशपाल सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष कमल ठाकुर कोषाध्यक्ष राकेश कुमार मीडिया प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता सुभाष त्यागी हेमराज श्रीपाल प्रेमपाल सिंह लल्लू सिंह कलुआ सिंह बालकिशन मोनू गौतम ओंकार सिंह सोनू रावत आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
