Connect with us

Blog

केएम विवि में प्रारंभ हुआ आईके सिस्टम

Published

on

फीता काटकर साहित्यकार शिवमूर्ति, सिटी मजिस्ट्रेट और एसपी सुरक्षा ने किया शुभारंभ

मथुरा। केएम विश्वविद्यालय की ओर से सभी विद्यार्थियों के लिए इंडियन नॉलेज सिस्टम (आईकेएस) कोर्स का शुभारंभ संयुक्त रूप से प्रसिद्ध साहित्यकार शिवमूर्ति, सिटी मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, एसपी सुरक्षा बीबी चौरसिया ने फीता काटकर किया। इस दौरान विवि के वाइस चांसलर डा. डीडी गुप्ता, प्रो. वाइस चांसलर डा. शरद अग्रवाल, मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डा.पीएन भिसे, रजिस्ट्रार पूरन सिंह, परीक्षा नियंत्रक मनोज ओझा, डीन डॉ धर्मराज सिंह उपस्थित रहे।

विदित रहे कि पिछले साल यूजीसी की तरफ से जारी गाइडलाइंस में बताया गया है कि उक्त कोर्स में यूनिट मेजरमेंट, नंबर सिस्टम, अर्थमेटिक, एस्ट्रोनॉमी, नॉलेज फ्रेमवर्क, साइकोलॉजी और टाउन प्लानिंग जैसे टॉपिक्स पढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा छात्र आर्किटेक्चर प्रोग्राम की भी पढ़ाई कर सकते हैं। ऑनलाइन कोर्स में छात्रों को वीडियो लेक्चर, रीडिंग मैटेरियल्स, सेल्फ असेसमेंट एग्जाम, ऑनलाइन डिस्कशन और डाउट क्लियरिंग फॉरम की सुविधाएं मिलेंगी। छात्र इंडियन नॉलेज सिस्टम में फंडामेंटल प्रोग्राम कर सकते हैं।
प्रो. वाइस चांसलर ने बताया कि सभी उच्च शिक्षा संस्थानों को इस कोर्स से जोड़ा गया है, छात्र इससे आईकेएस कोर्स में भारतीय तर्कशास्त्र, भारतीय भाषाविज्ञान, इंडियन आर्किटेक्चर, भारतीय धातुकर्म और भारतीय राजनीति और अर्थव्यवस्था जैसे विषय का अध्ययन अब केएम विवि में कर सकेंगे।
रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने बताया कि अध्ययरत बच्चों को अपनी इच्छा के कोर्स मिल सकते है यूजीसी गाइड लाइन के अनुसार इस कोर्स को आईकेएस ने अपने विषय में शामिल किया है।
परीक्षा नियंत्रक मनोज ओझा ने बताया कि इंडियन नॉलेज सिस्टम पर ऑनलाइन कोर्स को इंजीनियरिंग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मानविकी और सामाजिक विज्ञान सेक्शन आदि भागों में बांटा गया है। इस कोर्स को ऑनलाइन करने के इच्छुक छात्र एडमिशन ले सकते है।
इस अवसर पर असिस्टेंट रजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल, डॉ सुनील कुमार सिंह,डॉ विपिन सोलंकी, प्रो करन सिंह, प्रो शैलेन्द्र शर्मा, प्रो जगवीर सिंह, प्रो चन्देश कुमार, प्रो संजू बाला, प्रो साधना कटियार, प्रो बेदवीर सिंह, प्रो सुमित शर्मा, प्रो पंकज सारस्वत आदि उपस्थित रहे।

Trending