Trending
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी

अमरोहा/यूपी:-सरकार की मंशा है कि अब हर ग्रामीण को उसकी समस्या का समाधान उसके गांव में ही हो जाए। अब आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, व अन्य प्रमाण पत्र अब गांव में ही उपलब्ध हो सके। इसी मनसा को लेकर सरकार के द्वारा हर गांव में पंचायत भवनों का निर्माण कराया गया। जिसे पंचायत सचिवालय का नाम दिया गया। लेकिन उसके बाद भी ग्रामीण ब्लॉक व तहसील के चक्कर काट रहे थे। जब ग्रामीणों से पूछा गया कि आप अब तहसील और व्लोक के चक्कर क्यों लगा रहे हैं तो वह कहते थे कि आय प्रमाण पत्र बनवाना है।जन्म प्रमाण पत्र बनवाना है। या मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना है। तब उनसे पूछा जाता कि अब तो गांव में ही पंचायत सचिवालय का निर्माण हो गया है अब आपको तहसील या ब्लॉक आने की आवश्यकता नहीं है तब ग्रामीण कहते कि पंचायत भवनों के तो ताले लगे रहते हैं। जब ग्रामीणों के द्वारा कही गई बात की सच्चाई जानने के लिए हमारी टीम ने ग्रामीण अंचल का दौरा किया तो वाकई यह बात सच निकली हमारी टीम को लगातार काफी जगह ग्राम पंचायत सचिवालय बंद मिले इस पूरी खबर को पिछले सप्ताह सब का सपना समाचार पत्र ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद से पंचायत सहायकों में हड़कंप मच गया और ब्लॉक स्तर से पंचायत सहायकों को कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया गया। हालांकि उसके बाद हमारी टीम ने काफी अन्य ग्राम पंचायत सचिवालयों का दौरा किया लेकिन अधिकतर पंचायत सचिवालय अब खुल रहे हैं। हालांकि जब हमारी टीम ने इस पूरे मामले को लेकर विकासखंड अधिकारी गंगेश्वरी से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अभी यहां पर ट्रांसफर हो करके आया हूं और बहुत जल्द आप देखेंगे की विकासखंड स्तर पर जितना ज्यादा से ज्यादा अच्छा कार्य हो सकेगा वह किया जाएगा और सरकार की मंशा है कि डोर टू डोर समस्या का समाधान हो सकें। उस पर अमल किया जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर पंचायत में कहीं भी किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।