उत्तर प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमरोहा (सब का सपना):- जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, उदयगिरि गोस्वामी की अध्यक्षता में शिक्षक विधायक डॉ0 हरिसिंह ढिल्लों की उपस्थिति में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में अंतरराष्ट्रीय बेटी दिवस सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 10 के टॉप 10 छात्राओं, खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं बेहतर सफाई व्यवस्था में महिला सफाई कर्मचारी को 5- 5 हज़ार की धनराशि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर शिक्षक विधायक डॉ हरीश सिंह ढिल्लों ने कहा कि जब से प्रदेश में योगी और देश में मोदी आए हैं तब से भाजपा सरकार लगातार बेटियो की सुरक्षा को लेकर कार्य कर रही है और उन्हें अच्छी से अच्छी शिक्षा प्राप्त हो इसके लिए वित्तीय मदद भी कर रही है हमारी सरकार का मुख्य उद्देश्य भी मातृशक्ति को सुरक्षा प्रदान कर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाना है उन्होंने छात्रओ को दी जाने वाली वित्तीय मदद की शुभकामनाएं दी और कहा कि अपने कार्य के प्रति ईमानदार रहे और आगे बढ़े जिससे अपने परिवार, जनपद, प्रदेश और देश का नाम रोशन करें।
भाजपा जिला अध्यक्ष उदयगिरि गोस्वामी ने कहा कि यह जो बेटी बचाओ सप्ताह चल रहा है इसका मुख्य उद्देश्य बेटियों को हर प्रकार से सहायता करना एवं उनको आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि पूरा समाज आज बेटीयो पर ही निर्भर है और देश का भार बेटियों के कंधे पर है इसलिए ऐसा कार्य करें जिससे आपके नाम से सबको गर्व महसूस हो। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार मिश्राल, जिला विद्यालय निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश सिंह सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षक गण और लाभार्थी उपस्थित रहे।
-
bjp news9 months ago
जनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
Trending9 months ago
ख़बर का असर:- पंचायत सहायकों को किए गए नोटिस जारी
-
अपराध3 months ago
पेट्रोल पंप से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा
-
Trending4 months ago
जिलाधिकारी ने विद्यालय में पहुंचकर शिक्षक की भूमिका निभाते हुए पढ़ाया बच्चों को पाठ