Trending
Bhartiya Kalakar Sangh के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पद पर सुशोभित हुए जलज

गिरजा शंकर अग्रवाल – नेशनल आर्टिस्ट एशोसियन (भारतीय कलाकार संघ) बॉलीवुड से फिल्मकार आदित्य वर्मा ‘जलज’ जी को ” दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष ” बनाया गया है। जलज ने मीडिया को बताया कि वह शीघ्र ही एक मेगा सीरियल-वेबसीरीज “मैं भारत हूँ “अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस” द्वारा निर्माण शुरू कर रहे हैं,इसमें “भारतीय कलाकार संघ” से भी कलाकारों का चयन किया जा रहा है,जो पूर्व से ही प्लानिंग में था।”भारतीय कलाकार संघ” के सभी सम्मानित पदाधिकारी गणों व सभी सम्मानित सदस्यों का अभिनंदन करते हुए जलज कहते हैं कि जो ज़िम्मेदारी मुझे दी गयी है,इसे निभाने की पूरी कोशिश करूँगा। राष्ट्रीय संस्थापक-अंकुर राष्ट्रीय अध्यक्ष- जेपी कृष्ण ,राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष-राकेश जेर ,लोकेश नूपुर एवं एन कुमार -राष्ट्रीय महासचिव,राष्ट्रीय स्टार प्रचारक-दीपक पचोर ,महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष-शेख शकील शेख हैदर जी (बॉलीवुड रिपोर्टर व एक्टर)इब्राहिम खान -राष्ट्रीय सह-सचिव,राष्ट्रीय सचिव-जबीर खान ,मध्य प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष-विजय वंशकार , पंजाब प्रदेश अध्यक्ष-सुखविंदर शक्ति,ओईली आर्ट-तमिलनाडु एवं समस्त कलाकारों एवं पदाधिकारियों के सहयोग से “भारतीय कलाकार संघ” के उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए, और मजबूत करने के लिये सतत् प्रयास करेंगे।जलज जी ने मीडिया को बताया कि वह शीघ्र ही एक मेगा सीरियल-वेबसीरीज मैं भारत हूँ “अपने फिल्म प्रोडक्शन हाउस” द्वारा निर्माण शुरू कर रहे हैं,इसमें “भारतीय कलाकार संघ” से भी कलाकारों का चयन किया जा रहा है,जो पूर्व से ही प्लानिंग में था।