Connect with us

Blog

जिलाधिकारी ने बीएलओ और सुपरवाइजर के कार्य में अनियमितता पाए जाने पर दिए वेतन रोकने के निर्देश

Published

on

jilaadhikari amroha

Amroha/up जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी के अध्यक्षता में आगामी सामान्य लोकसभा निर्वाचन 2024 के संबंध में उपजिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह की उपस्थित में बैठक आयोजित की गई । इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत कितने फॉर्म 06 प्राप्त हुए कितने फॉर्म 7 प्राप्त किया कितने फॉर्म 8 प्राप्त किए गए कितने का ऑनलाइन किया है कितने जनरेट किए गए कितने इशू किए गए सभी उपजिलाअधिकारियों से एक-एक करके जानकारी ली । तहसील धनोरा में और फॉर्म 06 फॉर्म 07 कम प्राप्त होने पर जिला अधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से सभी संबंधित बी एल ओ और सुपरवाइजर का वेतन रोकने के निर्देश दिए और साथ ही साथ मुख्य पोषक अधिकारी को फोन करके तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशो तक वेतन रोकने के निर्देश दिया । कहा कि जब तक सन्तोष जनक कार्य नहीं किया जायेगा तक तक इनका बेतन यदि निकला तो आपकी जिम्मेदारी तय की जाएगी । जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ और सुपर वाइजर की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश उपजिलाधिकारी धनौरा को दिया । कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के बावजूद भी लापरवाही की गई है यदि कल तक स्थिति नहीं सुधरी तो निलंबित करने की कार्यवाही प्रारम्भ की जाएगी । कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा कल मौके पर जाकर सभी बूथों का निरीक्षण किया जाएगा और यदि कोई भी बीएलओ उपस्थित नहीं मिला तो निलंबन की कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी। जिलाधिकारी ने हसनपुर और नौगांवा सादात में भी और फॉर्मे 06 और फॉर्म 0 7 और 08 कम प्राप्त होने पर नाराजगी व्यक्त कर फटकार लगाते हुए सुधार किए जाने की हिदायत दी । कहा की यही स्थिति रही तो सुपरवाइजर को निलंबित करने की कार्रवाई प्रारम्भ किया जाएगा । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अभियान जलाकर 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले सभी भावी मतदाताओं का अभियान चलाकर वोट बनाने का कार्य किया जाए इसी प्रकार अधिक से अधिक फॉर्म 07 और 08 लिया जाए । कहा की जितने भी फार्म प्राप्त किया जाए उनको ऑनलाइन जनरेट और इशू करने की भी कार्रवाई कि जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों का भी चिन्हाकन करें और रिपोर्ट भेजे।

Trending