Connect with us

Trending

काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर किया गया कब्बड़ी खेल का आयोजन

Published

on

अमरोहा (सब का सपना):- जिला खेल कार्यालय ,अमरोहा के तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वी वर्षगांठ के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम,मालीखेड़ा में बालक एवम बालिका वर्ग में कब्बड़ी खेल का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में आठ टीम और बालिका वर्ग में चार टीम ने प्रतिभाग किया।जिसमे बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल से धनौरा की टीम ने जोया को 22-13 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवम दूसरे सेमीफाइनल से आदलपुर की टीम ने 34-16 सुल्तानपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश लिया। बालक वर्ग में धनौरा ने आदलपुर को 17-13 हराया तथा विजेता बनी।

जिसमे नकुल , अरुण,निशांत,कृष,रोबिन,रजत,प्रियांशु, शोएब,अनिकेत,विकल,अंशुल और यश रहे। उपविजेता बालक वर्ग में विनीत कुमार ,सुमित कुमार,अभिषेक यादव,नकुल गुर्जर,आकाश गुर्जर,चमन यादव,विकेश यादव,मोहित, राजकुमार,प्रशांत मलिक,ऋतिक चौहान प्रतिभागी रहे।बालिका वर्ग में धनौरा की टीम ने नरंगपुर टीम को 15-10 से हराया ।

बालिका विजेता टीम से नेहा ,शिवानी,उजाला,नेहा,रजनी,प्रियंका,चंचल,शबाना और निशु प्रतिभागी रही। उपविजेता बालिका में सोनम,हिमानी, सबीहा,खुशी, निशी, राखी एवम मोनिका रही। कार्यक्रम का सुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी अश्विन कुमार मिश्र ने किया । जिसमे प्रथमा बैंक मैनेजर मनोनित सैनी रहे। पुरस्कार वितरण में जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी एवम जिला क्रीड़ा अधिकारी देशकांत त्यागी ने पुरुस्कृत किया को । जिसमे एसडीओ बिजली विभाग अमित त्यागी, युवा कल्याण विभाग से प्रदीप, गौरव ,अंकुर उपस्थित रहे।मुख्य निर्णायको में राजकुमार, निहाल ,मनीष त्यागी, विपिन कुमार रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में हॉकी कोच फरहत हसन का विषेश योगदान रहा।

Trending