Connect with us

filmi samachar

कांचन शिरभे को मिला गौरव समाज भूषण सम्मान

Published

on

शिरडी ,महाराष्ट्र ( गिरजा शंकर अग्रवाल ) – ओम साई विकास प्रतिष्ठान तथा बी. बी. सी. फिल्म प्रोडक्शन राज्य के राष्ट्रीय पातळी के पुरस्कार साईं के पवित्र भुमि मे साई गुण गौरव समाज भूषण पुरस्कार 2025 शिर्डी को सन्मान पत्र ग्रामीण गाव माने गाव जहांगीर में रहने वाली सौ कांचन शिरभे सामाजिक कार्य, राजनैतिक कार्य कला, क्रीडा के क्षेत्र में शैक्षणीक पत्र, सिने अभिनय क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य सम्मान से सम्मानित किया गया। इसलिये कांचन को अनमोल कार्य के लिये साई गुण गौरव समाजभूषण पुरस्कार 10 जनवरी 2025 रोजी शिर्डी कमल शांती यहा पर समिती अध्यक्ष सुदाम संसारे, बॉलिवूड अभिनेत्री चित्रा दीक्षित और उप अध्यक्षा वंदना गव्हाणे इनके करकमलों द्वारा कांचन शिरभे को सन्मान पत्र दिया गया।

Trending