Connect with us

Trending

भारतीय किसान यूनियन (भानू) की मासिक पंचायत का हुआ आयोजन

Published

on

pradesh mahasachiv bhartiya kishan yunion bhanu chaman kashana

रहरा/अमरोहा:- बुधवार को ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन भानू के पदाधिकारी व क्षेत्र के किसानों ने अपनी अपनी मांग रखी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (भानू) के प्रदेश महासचिव चमन कसाना ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार है बाबा योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री हैं और उन्होंने वादा किया था कि किसानों के ट्यूबैल का बिजली बिल बिल माफ किए जाएंगे लेकिन अभी तक किसानों के बिल माफ नहीं हुए किसानों के ट्यूबैल का बिल अभी फ्री नहीं हुआ। हम सरकार से मांग करते हैं कि बहुत जल्द किसानों का ट्यूवेल का बिल फ्री किया जाए। जिससे किसानों को राहत मिल सके वही चमन कसाना ने कहा कि आज किसान गायों से परेशान हैं और यह गाय सरकार ने तो छोड़ी नहीं,हम किसानों की ही हैं।लेकिन किसान बेचारा क्या करें वह भी इस महंगाई से मजबूर है। सरकार को ऐसा कुछ करना चाहिए। जिससे कि आवारा गोवंशों की वजह से किसानों का नुकसान ना हो। वहीं भारतीय किसान यूनियन भानू के जिला अध्यक्ष शीशपाल कटारिया ने कहा कि लगभग सभी गांव में डेंगू, मलेरिया के मैरिज निकल रहे हैं। और लगातार मौत की खबरें मिल रही है। सरकार के द्वारा सभी ग्राम प्रधानों के खाते में बीस, बीस हजार रुपए सैनिटाइजेशन के लिए भिजवाया गया है लेकिन सरकार के द्वारा भिजवाए गए धन से अभी तक गांव में सैनिटाइजर नहीं हुआ जिला अध्यक्ष ने कहा कि ग्राम प्रधान जल्द से जल्द गांव में सैनिटाइजेशन का कार्य कराए और उन्होंने कहा कि ब्लॉक के अधिकारियों को भी इस और ध्यान देना चाहिए। जिससे कि गांव में फैल रही बीमारियों को रोका जा सके। इस मौके पर क्षेत्र से आए हुए किसानों व पार्टी पदाधिकारी ने अपने-अपने विचार रखें। वहीं इस दौरान प्रदेश महासचिव चमन कसाना,जिला अध्यक्ष शीशपाल कटारिया, भारतीय किसान यूनियन प्रवक्ता रविंद्र गुर्जर, जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष श्रीकांत शर्मा , अंसार मलिक व तमाम पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे |

Trending