Connect with us

Trending

koaikalan:- वेतन नहीं मिलने से मजदूर परेशान उप जिलाधिकारी से वेतन दिलवाने की लगाई गुहार

Published

on

कोसीकलां/मथुरा (राजकुमार गुप्ता) सब का सपना:- कोसीकलां नवीपुर कोटवन इंडस्ट्रियल एरिया स्थित singhal sintered pvt कंपनी में काम करने वाली बेचारे करीब पच्चीस तीस मजदूर वेतन न मिलने से परेशान हैं , वेतन नहीं मिलने से हारे थके हुए मजदूर आज उप जिला अधिकारी कार्यालय छाता पहुंचे ।जिन्होंने लिखित शिकायत कर मेहनत का पैसा दिलाए जाने की मांग की है।

छाता उप जिला अधिकारी कार्यालय पर कंपनी की शिकायत करते हुए मजदूरों ने आरोप लगाते हुए बताया कि एक प्रतिष्ठित कंपनी द्वारा हमारा अक्टूबर नवंबर माह का वेतन अब तक नहीं दिया है ,जब हम कंपनी के कांट्रेक्टर एच आर से बात करते हैं, तो उनके द्वारा भुगतान नाम पर टालमटोल करते हुए सिर्फ आश्वासन दिया जाता है, पर मजदूरी करने का पैसा नहीं देते। आज हम हार थक छाता स्थित अधिकारियों के कार्यालय पर अपना दर्द बयां करने के लिए आए हैं।

उन्होंने बताया कि आज उप जिलाधिकारी छाता को हम सभी मजदूरों ने अपनी समस्या बताई है, और उन्होंने हमें आश्वासन दिया है ,कि आप सभी का भुगतान जल्द ही कराया जाएगा। वही श्रम आयुक्त एम एल पाल से जब इस मामले को लेकर बात फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि कोसी कला के मजदूरों का मामला संज्ञान में है ,यदि शिकायत मिलेगी तो संबंधित के खिलाफ संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई की जाएगी और मजदूरों को वेतन दिलाया जाएगा।इस दौरान योगेंद्र, सतपाल, मुरारी लाल, केशव, हरिओम ,कृष्ण, नटवर, अशोक, रिंकू ,भूपेंद्र आदि लोग मौजूद थे।

Trending