Sambhal news
संभल में ख्वाजा गरीब नवाज के उर्स के उपलक्ष्य में कुल शरीफ का आयोजन, अमन-शांति की दुआ
संभल(सब का सपना):- हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती (गरीब नवाज) अजमेरी के सालाना उर्स के मौके पर संभल में भी भक्तों ने कुल शरीफ का आयोजन कर अमन और शांति की दुआ मांगी।
अजमेर शरीफ में चल रहे उर्स के समानांतर स्थानीय स्तर पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।नगर के मोहल्ला चमन शेर खां सराय स्थित दरगाह हजरत मियां मीरन शाह में शनिवार को कुल शरीफ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में कुरान ख्वानी की गई और लंगर का वितरण किया गया। दोपहर में कुल शरीफ की महफिल सजी, जिसमें कुरान-ए-पाक की तिलावत हुई।
महमान-ए-खुसूसी इमाम-ए-ईदगाह संभल हजरत मौलाना जहीरुल इस्लाम ने मुल्क और शहर में अमन-शांति के लिए विशेष दुआ कराई। इस दौरान सैकड़ों हाथ दुआ के लिए उठे। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों को तबर्रुक वितरित किया गया।भूरा पहलवान साबरी लतीफी ने आए सभी मेहमानों का पगड़ी बांधकर इस्तकबाल किया।
दरगाह हजरत जुनैद शाह मियां गुलामाने साबरी कमेटी के खादिम व कैशियर फरजंद अली वारसी ने कहा कि ख्वाजा साहब की दरगाह पूरे मुल्क में अमन-शांति और आपसी सौहार्द का पैगाम देती है। जो लोग उर्स के लिए अजमेर नहीं जा पाते, वे यहां कुल शरीफ में शिरकत कर पुण्य प्राप्त करते हैं।इस मौके पर सिक्रेटरी इंतेजार हुसैन साबरी, सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराईली, जकी खां साबरी, मौ. अकीब, फहीम, मौ. वसीम साबरी, वसीम आजाद, सम्मू, असरार कुरैशी, आलिम सहित कई लोग मौजूद रहे।यह आयोजन सूफी परंपरा के तहत आपसी भाईचारे और शांति का संदेश देने वाला रहा।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
