Trending
Lalitpur news राष्ट्रीय बचत योजना में ललितपुर की एतिहासिक उपलब्धी
निर्धारित लक्ष्य के दो गुने से अधिक लक्ष्य पूर्ति के साथ प्रदेश में रहा प्रथम स्थान
ललितपुर (सब का सपना):- जनपद ललितपुर ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में राष्ट्रीय बचत योजनाओं में निवेश के क्षेत्र में एक एतिहासिक सफलता प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल किया है।
निर्धारित लक्ष्य 71 करोड़ 56 लाख के सापेक्ष दो गुने से अधिक 230.32 प्रतिशत की अद्वितीय उपलब्धी के साथ जनपदवासियों द्वारा 1 अरब 64 करोड़ 81 लाख से अधिक की धनराशि विभिन्न राष्ट्रीय बचत योजनाओं-आरडी, किसान विकास पत्र, सुकन्या समृद्धि योजना, पीपीएफ, वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित अन्य योजनाओं में सीधे व अभिकर्ताओं के माध्यम से धनराशि जमा की गई है।
यह आंकड़ा न केवल ललितपुर जनपद के गौरव का विषय है, बल्कि प्रदेश के समक्ष एक प्रेरणादायी मॉडल के रुप में भी उभरा है। यह उल्लेखनीय है कि ललितपुर बुन्देलखण्ड का हिस्सा है, जिसे आर्थिक और शैक्षिक रुप से पिछड़े जिलों में गिना जाता है। ऐसे मे यह बड़ी उपलब्धी जनपद, प्रशासन और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का प्रमाण है।
इस सफलता का प्रमुख श्रेय जनपद के युवा और ऊर्जावान जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के कुशल, दूरदर्शी और प्रेरणादायी नेतृत्व को जाता है, जिन्होंने प्रशासनिक टीम के साथ मिलकर योजनाबद्ध ढंग से कार्य कर इस बचत अभियान को जन आन्दोलन का रुप दिया।
जिलाधिकारी के निर्देशन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अंकुर श्रीवास्तव और जिला बचत अधिकारी ने विभिन्न स्तरों पर जनजागरुकता और सहभागिता के लिए अभियान चलाकर आम जनता से लेकर दूरस्त ग्रामों तक हर वर्ग, किसान, मजदूर, महिला, समूह, वरिष्ठ नागरिक, व्यापारी और छात्रों को राष्ट्रीय बचत योजना के लाभों से अवगत कराकर निवेश के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि यह उपलब्धी जनपद की जागरुक जनता, समर्पित प्रशासनिक टीम और वित्तीय संस्थानों के आर्थिक सहयोग का परिणाम है, सीमित संसाधनों और चुनौतियों के बावजूद ललितपुर के नागरिकों ने वित्तीय अनुशासन, भविष्य की सुरक्षा और राष्ट्र निर्माण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया है।
उन्होंने विशेष रुप से अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव और जिला बचत अधिकारी डॉ विवेक कुमार चतुर्वेदी की मेहनत की सराहना करते हुए समस्त विभागीय अधिकारियों, बैंकिंग प्रतिनिधियों, डाक विभाग, स्वयं सहायता समूहों और नागरिकों को इस बड़ी उपलब्धी के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद दिया है।
उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता जनपद की सामूहिक चेतना और सहभागिता का प्रतीक है, हमारी टीम विशेष रुप से अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला बचत अधिकारी ने कठिन परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट कार्य करते हुए यह साबित कर दिया है कि सीमित संसाधनों के बीच भी यदि इच्छाशक्ति प्रबल हो तो असंभव को भी संभव किया जा सकता है।
राष्ट्रीय बचत योजना जहां नागरिकों को सुरक्षित एवं लाभकारी निवेश का माध्यम प्रदान करती हैं, वहीं राष्ट्र की आर्थिक मजबूती की रीढ भी हैं। ललितपुर की यह उपलब्धी दिखाती है कि यह नेतृत्व, सशक्त और आमजन को जागरुक किया जाए तो कोई भी जनपद अपनी परस्थितियों से ऊपर उठकर उल्लेखनीय कार्य कर सकता है, ललितपुर ने यह सिद्ध कर दिया है कि संकल्प और सहभागिता के बल पर हर बाधा को पार किया जा सकता है और प्रगति के नये द्वार खोले जा सकते हैं।
-
bjp news2 years agoजनपद अमरोहा के 51592 उपभोक्ताओं के 100 करोड़ रु का होगा विजली विल माफ
-
अपराध2 years ago
भारत के टॉप 8 डकैतों की कहानी
-
Trending1 year agoउत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की कार्यकारिणी बैठक संपन्न
-
Trending1 year agoPm surya yojna:- भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सूर्य घर योजना का लें लाभ,जिलाधिकारी
