Connect with us

Sambhal news

संभल में कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, छह घायल

Published

on

बहजोई/संभल(सब का सपना):- थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बहजोई से इस्लामनगर की ओर जा रहे एक टेंपो को ग्राम मऊ कठैर के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि टेंपो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।सूचना मिलते ही 108 एम्बुलेंस सेवा मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल सरकारी अस्पताल बहजोई लाया गया। यहां चिकित्सकों ने अफसाना पत्नी इकबाल (40) निवासी अढ़ोल थाना हयातनगर को मृत घोषित कर दिया। महिला को अस्पताल लाने से पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में इकबाल पुत्र रफीक (42) निवासी अढ़ोल थाना हयातनगर, डालचंद पुत्र बलवीर (40) निवासी फैक्ट्री क्वार्टर बहजोई, दिव्यांश पुत्र सचिन (3) निवासी फिरोजपुर थाना बिसौली, सचिन पुत्र कुमारपाल (30) निवासी फिरोजपुर और गुड़िया पत्नी सचिन (25) निवासी फिरोजपुर शामिल हैं। सभी घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।वहीं भीमसेन यादव उर्फ रहीश पाल (45) निवासी अढ़ोल की हालत अपेक्षाकृत सामान्य बताई गई है, जिन्हें रेफर नहीं किया गया और उनका इलाज स्थानीय स्तर पर चल रहा है।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसे के समय क्षेत्र में अत्यधिक कोहरा छाया हुआ था, जिससे दृश्यता काफी कम थी। इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टेंपो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घटना की सूचना मिलते ही बहजोई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस ने पिकअप चालक और टेंपो को हिरासत में ले लिया है तथा दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच में जुट गई है।यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ। घटना के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

Trending